
कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के कारण दफ्तर बंद थे और वर्क फ्रॉम होम का दौर चल रहा था. वर्क फ्रॉम होम के दौरान रोजाना इस बात की चिंता से निजात मिल गई थी कि ऑफिस जाने के लिए तैयार होना है तो क्या पहनें. घर में हम अपने लुक्स और आउटफिट्स को लेकर ज्यादा कॉन्शियस नहीं थे, लेकिन अब ऑफिस खुल चुके हैं और दफ्तर जाने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. ऐसे में हर दिन ऑफिस लुक को प्रोफेशनल के साथ ही कुछ स्टाइलिश रखना भी जरूरी है.
हर फैशन, हर स्टाइल के लिए हम बॉलीवुड हसीनाओं को फॉलो करते हैं तो ऐसे में ऑफिस लुक के लिए भी क्यों न इन हसीनाओं के लेटेस्ट लुक पर नजर डाली जाए. जी, हां करीब डेढ़ साल बाद ऑफिस खुले हैं तो अब ऑफिस लुक भी कुछ नया हो ताकि हम रिफ्रेशिंग और एनर्जेटिक महसूस करें. तो चलिए नजर डालते हैं इन बॉलीवुड हसीनाओं के लेटेस्ट फॉर्मल लुक्स पर जो आप ऑफिस जाने के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं.
डेनिम जंपसूट
बिल्कुल स्टाइलिश और ट्रेंडी लगना है और साथ ही ऑफिस एथिक्स को फॉलो करते हुए प्रोफेशनल लुक कैरी करना है तो डेनिम जंपसूट ट्राई कर सकती हैं. बॉलीवुड की हॉट और हसीन बाला सनी लियोनी ने हाल ही में इस लुक को कैरी किया था. इस लुक में सनी हमेशा की ही तरह खूबसूरत तो लग ही रही हैं साथ ही बेहद स्टाइलिश भी दिख रही हैं. सनी ने डेनिम जंपसूट पहना है, इसमें जींस के कपड़े की ही बेल्ट भी लगी हुई है. सनी ने बालों को खुला रखा हुआ है और मेकअप मिनिमल है, जो ऑफिस के लिए परफेक्ट रहेगा.
पैंट सूट
पैंट सूट हमेशा से ऑफिस लुक के लिए परफेक्ट है. मलाइका अरोड़ा के लेटेस्ट लुक से आप इंस्पायर हो सकती हैं. मलाइका ने ग्रीन कलर का पैंट सूट पहना है, इसके साथ उन्होंने बालों को बांधा हुआ है और गले में सेम कलर की स्टोन नेकलेस पहनी है. मलाइका ने ग्रीन सूट के साथ येलो कलर का क्लच लिया है. ये लुक ऑफिस मीटिंग के लिए बेहतरीन ऑप्शन है. इस लुक के लिए भी आप अपने मेकअप को मिनिमल ही रखें.
क्रॉप टॉप-पैंट विद कोट
सर्दियों का मौसम आ गया है ऐसे में स्टाइल के साथ ही खुद को ठंड से भी बचाना है. ठंड से बचने के लिए हम अक्सर ऑफिस में कोट या फिर ओवरकोट पहनते हैं. ओवर कोट को शर्ट्स के साथ पहनने के बजाय आप इसे क्रॉप टॉप और सेम कलर या प्रिंट की पैंट के साथ पहने तो ये ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक देगा. जैसा कि श्वेता तिवारी के इस लेटेस्ट लुक में आप देख सकती हैं. श्वेता ने सेम प्रिंट की क्रॉप टॉप और पैंट के साथ कंट्रास्ट कलर में ओवर कोट डाला है. उन्होंने बिग इयररिंग्स पहनी हुई है और हाथों में कलरफुल ब्रेसलेट पहना है जो इस लुक को कंप्लीट कर रहा है. आप भी श्वेता के इस लुक को ऑफिस के लिए ट्राई कर सकती हैं.
जींस विद टाइगर प्रिंट टॉप
वीकडेज पर फॉर्मल्स पहनने के बाद वीकएंड पर शेहनाज गिल का ये कैजुअल लुक ट्राई करें. वीकएंड पर ऑफिस के लिए शेहनाज का ये लुक परफेक्ट है. शहनाज की तरह खूबसूरत और ट्रेंडी दिखना चाहती हैं तो हाई वेस्ट जींस के साथ फुल स्लीव टॉप ट्राई करें. शहनाज ने टाइगर प्रिंट मरून कलर टॉप के साथ हाई वेस्ट जींस पहना है और टॉप को जींस के अंदर इन किया हुआ है. शहनाज इस लुक में बेहद स्टाइलिश दिख रही है. इस तरह तैयार होकर ऑफिस जाती हैं तो आप भी बिल्कुल शहनाज की तरह फैशनेबल दिखेंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं