न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न (Jacinda Ardern) सोमवार सुबह एक टेलीविजन चैनल को लाइव इंटरव्यू दे रही थीं कि तभी अचानक भूकंप के झटके महससू किए गए लेकिन उन्होंने साक्षात्कार जारी रखा. आर्डर्न ने साक्षात्कारकर्ता रयान ब्रिज को बीच में रोककर बताया कि राजधानी वेलिंगटन में संसद परिसर में क्या हो रहा है.
आर्डर्न ने कहा, ''रयान यहां भूकंप आया है, हमें ठीक-ठाक झटका महसूस हुआ है.'' उन्होंने कमरे में दाएं-बाएं देखते हुए कहा, ''आप मेरे पीछे चीजों को हिलते हुए देख सकते हैं.'' आर्डर्न ने भूकंप आने के बाद भी अपना साक्षात्कार जारी रखा और साक्षात्कारकर्ता को बताया कि भूकंप थम गया है. उन्होंने कहा, ''हम ठीक हैं रयान. मेरे ऊपर लाइटों ने हिलना बंद कर दिया है, मुझे लगता है कि मैं अब एक ठोस ढांचे के नीचे बैठी हुई हूं.''
इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उनका एक वीडियो भी शेयर कर रहे हैं.
She sets an exceptionally high benchmark for leadership.
— MapsofWorld (@mapsofworld) May 25, 2020
Amazing lady. Wish all the world leaders were like her.
— evey14 (@Aquariusevey) May 25, 2020
Can we vote her in for World Prime Minister??
— Nikunj Jain (@nnjain15) May 25, 2020
Unshakable leadership!
— Francisco Borges (@FrancisNeufCinc) May 25, 2020
गौरतलब है कि, न्यूजीलैंड प्रशांत महासागर के 'रिंग ऑफ फायर' क्षेत्र में पड़ता है और यहां अक्सर भूकंप आने की वजह से इसे कई बार अस्थिर द्वीप भी कहा जाता है. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक सोमवार को आए भूकंप की तीव्रता 5.6 थी और इसका केंद्र उत्तरपूर्व वेलिंगटन से 100 किलोमीटर दूर समुद्र की गहराई में था. हालांकि, जान-माल को किसी भी तरह के बड़े नुकसान की खबर नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं