विज्ञापन
This Article is From May 25, 2020

भूकंप आने के बाद भी टीवी चैनल को इंटरव्यू देती रहीं न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री, सोशल मीडिया पर लोग हुए फैन... देखें Video

आर्डर्न ने भूकंप आने के बाद भी अपना साक्षात्कार जारी रखा और साक्षात्कारकर्ता को बताया कि भूकंप थम गया है.

भूकंप आने के बाद भी टीवी चैनल को इंटरव्यू देती रहीं न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री, सोशल मीडिया पर लोग हुए फैन... देखें Video
भूकंप आने के बाद भी न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री ने इंटरव्यू देना जारी रखा.
नई दिल्ली:

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न (Jacinda Ardern) सोमवार सुबह एक टेलीविजन चैनल को लाइव इंटरव्यू दे रही थीं कि तभी अचानक भूकंप के झटके महससू किए गए लेकिन उन्होंने साक्षात्कार जारी रखा. आर्डर्न ने साक्षात्कारकर्ता रयान ब्रिज को बीच में रोककर बताया कि राजधानी वेलिंगटन में संसद परिसर में क्या हो रहा है.

आर्डर्न ने कहा, ''रयान यहां भूकंप आया है, हमें ठीक-ठाक झटका महसूस हुआ है.'' उन्होंने कमरे में दाएं-बाएं देखते हुए कहा, ''आप मेरे पीछे चीजों को हिलते हुए देख सकते हैं.'' आर्डर्न ने भूकंप आने के बाद भी अपना साक्षात्कार जारी रखा और साक्षात्कारकर्ता को बताया कि भूकंप थम गया है. उन्होंने कहा, ''हम ठीक हैं रयान. मेरे ऊपर लाइटों ने हिलना बंद कर दिया है, मुझे लगता है कि मैं अब एक ठोस ढांचे के नीचे बैठी हुई हूं.'' 

इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उनका एक वीडियो भी शेयर कर रहे हैं. 

गौरतलब है कि, न्यूजीलैंड प्रशांत महासागर के 'रिंग ऑफ फायर' क्षेत्र में पड़ता है और यहां अक्सर भूकंप आने की वजह से इसे कई बार अस्थिर द्वीप भी कहा जाता है. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक सोमवार को आए भूकंप की तीव्रता 5.6 थी और इसका केंद्र उत्तरपूर्व वेलिंगटन से 100 किलोमीटर दूर समुद्र की गहराई में था. हालांकि, जान-माल को किसी भी तरह के बड़े नुकसान की खबर नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com