विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2023

नए साल में करना चाहते हैं बड़ा बदलाव तो फॉलो करें डॉक्टर कलाम की ये 8 बातें

New Year 2024 self improvement: नए साल में सभी कुछ गोल सेट करते हैं. अगर आपका गोल अगले साल खुद को और बेहतर बनाने का हैं तो  एपीजे अब्दुल कलाम की इन बातों को फॉलो करें.

नए साल में करना चाहते हैं बड़ा बदलाव तो फॉलो करें डॉक्टर कलाम की ये 8 बातें
Dr. APJ Abdul Kalam: डॉ. कलाम की ये 08 बातें आज से शुरू कर दें फॉलो करना.

अंकित श्वेताभ: नया साल 2024 बस आने (New Year 2024 Round the corner) वाला है. न्यू ईयर से पहले सभी कुछ ना कुछ न्यू ईयर रिजॉल्यूशन (New Year Resolutions) लेते हैं. खुद की तरक्की के लिए, काम की तरक्की के लिए, अधिक पैसे कमाने के लिए और एक बढ़िया जीवन जीने के सपने सभी देखते हैं. लेकिन कई लोगों के लिए ये बातें सिर्फ एक दिन सही रहती हैं और साल के दुसरे या तीसरे महीने में वो अपनी दिशा भूल जाते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा होता हैं टेंशन मत लिजिए. आइए आपको 08 ऐसी खास बातें बताते हैं जो मशहूर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (Special Thoughts of Dr. APJ Abdul Kalam) ने कही है. इनको फॉलो कर लिया तो आपको पूरे साल बहुत फायदा होगा.

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की 08 मोटिवेशनल बातें | 08 Motivational Thoughts of Dr. APJ Abdul Kalam

1. मेहनत करो, फल जरूर मिलेगा

डॉ. कलाम कहते थे कि जो किसी खास चीज के इंतजार में बैठा रहता हैं उसे सिर्फ उतना ही मिलता है जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं. जीवन में सफलता का आनंद तभी है जब वो सफलता कड़ी मेहनत से प्राप्त हो.

2. निरंतर करें प्रयास

वह कहते थे कि अगर आप अपनी पहली सफलता के बाद रुक गए और उसका आनंद लेने लगे तो इससे आपको दुसरी सफलता पाने में असफल होने का खतरा रहता है. ऐसे में लोग सोचते हैं कि आपकी पहली सफलता भाग्य थी.

Latest and Breaking News on NDTV
3. सपने देखें, प्रयास करें, साकार करें

जीवन में सफल होने के लिए सपना देखना बहुत जरूरी है. डॉ. कलाम की लाइन्स सपना वो नहीं जो आपने नींद में देखा हो, सपना वो है जो आपकी नींद उड़ा दे आज भी सबसे अधिक फेमस है.

4. नाकामयाब होना भी जरूरी

डॉ. अब्दुल कलाम मानते थे कि जब तक किसी ने अपने जीवन में नाकामयाबी की गोली ना चखी हो, वो दोबारा सफल होने के लिए ठीक से प्रयास कर ही नहीं सकता. उठने के लिए गिरना बहुत जरूरी है.

5. सूरज से सीख

डॉ. कलाम सभी को कहते थे कि अगर तुम्हें सूरज की तरह तेज चमकना है तो उसके लिए सूरज की तरह जलना भी सीखो. बिना तपे कोई भी चीज आकार नहीं लेती है.

Latest and Breaking News on NDTV
6. सामर्थ्य जरूरी

किसी भी शिखर पर पहुंचने के लिए और अपना परचम लहराने के लिए सामर्थ्य होना बहुत जरूरी है. चाहे वो शिखर माउंट एवरेस्ट का हो या खुद की करियर का, बिना सामर्थ्य के शिखर पर नहीं पहुंचा जा सकता है.

7. दुनिया में सबसे बड़े शिक्षक हैं ये

डॉ. कलाम अपनी बातों में बताते थे कि पूरी दुनिया में सबसे बड़े दो शिक्षक समय और जिंदगी है. वो कहते थे कि जीवन हमें समय का सही उपयोग करना सिखाती है और समय हमें जीवन की उपयोगिता बताता है.

8. आत्मविश्वास की दवा

डॉ. कलाम ने कहा है कि आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत विफलता नामक बीमारी को मारने के लिए सबसे अच्छी और असरदार दवा जैसी है. सिर्फ इस एक दवा से आप जीवन में सफल व्यक्ति बन सकते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com