विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2020

नील नितिन मुकेश ने बेटी के लिए बनाई अपनी पोनी टेल, शेयर की ये Cute Pic

तस्वीर को शेयर करते हुए नील ने लिखा, ''बेटी को पोनी बनाने के लिए प्रेरित करने के लिए पहले मुझे अपने बालों में पोनी बनानी पड़ी''.

नील नितिन मुकेश ने बेटी के लिए बनाई अपनी पोनी टेल, शेयर की ये  Cute Pic
नील ने अपने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर शेयर की है.
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर ही फैन्स को अपने रोज की लाइफ से अपडेटेड रखते हैं और अब लॉकडाउन के वक्त वह अपने परिवार के साथ घर पर ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता रहे हैं. इसी बीच मंगलवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की बेहद ही क्यूट तस्वीर शेयर की है. इसमें वह अपनी बेटी के साथ पोज करते हुए नजर आ रहे हैं और दोनों ने बालों में पोनी बना रखी है. 

इस तस्वीर को शेयर करते हुए नील ने लिखा, ''बेटी को पोनी बनाने के लिए प्रेरित करने के लिए पहले मुझे अपने बालों में पोनी बनानी पड़ी''. इसी तस्वीर को उन्होंने अपने ट्विटर पर भी शेयर किया और यहां उन्होंने लिखा, ''एक जैसे दो लोग''. 

गौरतलब है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है. इस वजह से सभी लोग अपने घरों में बंद हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और नियमित रूप से हाथ धोने की सलाह दी गई है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: