विज्ञापन
This Article is From May 10, 2018

Neha Dhupia बनीं Mrs. Bedi, पहना इतना कीमती लहंगा

नेहा ने अपने बेस्ट फ्रेंड अंगद बेदी के साथ गुरुद्वारे में शादी की. इस पंजाबी शादी में करीबी दोस्त और घरवाले ही शामिल रहे. इस शादी में नेहा धूपिया में बहुत ही खूबसूरत पिंक रंग का लहंगा पहना.

Neha Dhupia बनीं Mrs. Bedi, पहना इतना कीमती लहंगा
सोनम कपूर के बाद नेहा धूपिया ने भी की शादी, पहना इतना महंगा लहंगा...
नई दिल्ली: सोनम कपूर के बाद अब एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. ये और कोई नहीं बल्कि नेहा धूपिया हैं. नेहा ने अपने बेस्ट फ्रेंड अंगद बेदी के साथ गुरुद्वारे में शादी की. इस पंजाबी शादी में करीबी दोस्त और घरवाले ही शामिल रहे. इस शादी में नेहा धूपिया में बहुत ही खूबसूरत पिंक रंग का लहंगा पहना. इनके लुक को और भी बेस्ट इनकी पिंक बिंदी बना रही है. नेहा धूपिया के पति अंगद बेदी के बारे में 10 बातें​

Neha Dhupia Weds Angad Bedi: 37 की उम्र में नेहा बनीं दुल्हन, अंगद बेदी से शादी कर चौंकाया​
 
neha dhupia

नेहा का ये खूबसूरत लहंगा डिज़ाइनर अनिता डोंगरे के कलेक्शन से है. जो चंदेरी फैब्रिक पर बना है और इस पर फ्लोरल मोतिफ्स की खास एम्ब्रॉयडरी की गई है. इस लहंगे का पूरा काम समर वेडिंग को ध्यान में रख किया गया है. इसके साथ ही इस लहंगे पर गोटा पट्टी वर्क, जरदोज़ी, रेशम, डोरी और सीक्वन वर्क का काम देकर और खास बनाया गया है. इसकी कीमत लगभग 2 लाख है.  

सोनम कपूर की शादी की अंगूठी की कीमत सुन आप भी रह जाएंगे हैरान

वहीं, नेहा के पति अंगद सफेद रंग के अचकन में दिखे और नेहा के ब्लश पिंक लहंगे को मैच करने के लिए पिंक रंग की पगड़ी पहनी.
 
neha dhupia
 
देखें वीडियो - नेहा धूपिया के फिटनेस टिप्स
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: