Neem Face Pack: आप भी इन DIY मास्क में एड कर सकते हैं नीम और पा सकते हैं निखरी त्वचा

Neem For Skin In Hindi: नीम एक ऐसा पेड़ है, जिसे उसकी मेडिकल प्रोपर्टीज के लिए जाना जाता है. इसका इस्तेमाल कई भारतीय घरों में सालों से बहुत सी समस्याओं के लिए किया जा रहा है.

Neem Face Pack: आप भी इन DIY मास्क में एड कर सकते हैं नीम और पा सकते हैं निखरी त्वचा

Neem Face Mask: अपनी त्वचा के लिए इस्तेमाल करें नीम का फेस मास्क.

नई दिल्ली:

Neem For Skin In Hindi:  नीम एक ऐसा पेड़ है, जिसे उसकी मेडिकल प्रोपर्टीज के लिए जाना जाता है. इसका इस्तेमाल कई भारतीय घरों में सालों से बहुत सी समस्याओं के लिए किया जा रहा है. साथ ही प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करने का एक फायदा यह भी होता है कि आप शायद ही इनका इस्तेमाल करते हुए कोई गलती कर सकते हैं. पिछले कई दशकों से भारत में महिलाएं नीम का इस्तेमाल अपनी ग्लोइंग त्वचा के लिए करती आ रही हैं. इसलिए आज हम आपके लिए नीम की आसान DIY फेस मास्क रेसिपी लेकर आए हैं. 

आपको चाहिए
- 10-15 नीम की पत्तियां
- 2 टेबलस्पून ऐलोवेरा जेल
- 1 विटामिन ई कैप्सुल
- आधा टीस्पून नारियल का तेल (केवल ड्राय स्किन के लिए)

ऐसे करें इस्तेमाल
- सबसे पहले नीम की पत्तियों को ब्लैंड कर के इसकी स्मूथ पेस्ट बना लें.
- एक बार ये हो जाए तो इसमें बाकी सारी चीजें मिला कर स्मूथ पेस्ट बना लें.
- अगर आपको पेस्ट अधिक मोटी लगे तो आप इसमें पानी मिला सकती हैं. 
- अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के 20 मिनट बाद अपने चेहरे को धो लें. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

फायदे
- नीम एक मेडिक्लीनल पौधा है, जो मुंहासें और पिगमैंटेशन को कम करता है. इसके साथ ही ये त्वचा को पोषण देता है और इसकी एंटी बैक्टीरियल प्रोपर्टीज त्वचा को निखारती हैं. 
- वहीं ऐलोवेरा जेल त्वचा को मोइश्चराइज और हाइड्रेट करता है, जिससे आपकी त्वचा को ग्लो मिलता है.
- विटामिन ई का इस्तेमाल भी चमकती, निखरी त्वचा के लिए किया जाता है, जिससे आपकी त्वचा जवान और ग्लोइंग लगती है.