विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2020

Navratri 2020: नवरात्रि के मौके पर इन मैसेजेस से अपने दोस्तों, करीबियों को भेजें शुभकामनाएं

नवरात्रि के नौ दिन के बाद दशहरा (Dussehra) मनाया जाता है. ऐसे खास मौके पर आप सभी अपने दोस्तों और करीबियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं (Navratri Wishes) यहां दिए गए मैसेज से दें सकते हैं...

Navratri 2020: नवरात्रि के मौके पर इन मैसेजेस से अपने दोस्तों, करीबियों को भेजें शुभकामनाएं
Navratri 2020: नवरात्रि के मौके पर इन मैसेजेस से अपने दोस्तों, करीबियों को भेजें शुभकामनाएं

Shardiya Navratri 2020: शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) आज से शुरू हो गए हैं. नवरात्रि (Navaratri or Navratri) में पूरे नौ दिनों के लिए मां दुर्गा आपके घर में विराजमान होने वाली हैं. उनके स्वागत से पहले कलश स्थापना (Kalash Sthapna) और अंखड ज्योति (Akhand Jyoti) जैसी पूजा विधियों को पूरा किया जाता है. बता दें, शारदीय नवरात्रि का बहुत महत्व है. यह पर्व बताता है कि झूठ कितना भी बड़ा और पाप कितना भी ताकतवर क्‍यों न हो अंत में जीत सच्‍चाई और धर्म की ही होती है. नवरात्रि के नौ दिन के बाद दशहरा (Dussehra) मनाया जाता है. ऐसे खास मौके पर आप सभी अपने दोस्तों और करीबियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं (Navratri Wishes) यहां दिए गए मैसेज से दें सकते हैं...

Navratri 2020: इस बार नवरात्रि में नही होगा गरबा, सरकार ने जारी की गाइडलाइंस

नवरात्रि 2020 मैसेजेस (Navratri 2020 Messages)

जगत पालन हार है मां

मुक्ति का धाम है मां

हमारी भक्ति का आधार है मां

हम सबकी रक्षा की अवतार है मां

Happy Navratri 2020

h3rpaog8

सारा जहां है जिसकी शरण में

नमन है उस मां के चरण में

हम है उस मां के चरणों की धूल

आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल

Happy Navratri 2020

Navratri 2020: उपवास करने से होते हैं ये 5 नुकसान, जानें इनसे बचने के तरीके, इस तरह करें हेल्दी उपवास बरतें ये सावधानियां!

a0slnnv4

देवी मां के कदम आपके घर में आएं

आप खुशी से नहाएं

परेशानियां आपसे आंखें चुराएं

Happy Navratri 2020

b6vj2gn4


लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार

हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार

नन्हे-नन्हे कदमों से मां आए आपके द्वार

मुबारक हो आपको नवरात्री का त्योहार

Happy Navratri 2020

Navarati Bhog 2020: नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा को लगाएं ये विशेष भोग, यहां जानें किस दिन कौन- सा भोग चढ़ाएं?

0bm30tvk

Happy Navratri 2020

मां की आराधना का ये पर्व हैं

मां के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं

बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं

भक्ति का दीया दिल में जलाने का पर्व हैं

Happy Navratri 2020

fuobfjo

हो जाओ तैयार, मां अम्बे आने वाली है

सजा लो दरबार मां अम्बे आने वाली है

तन, मन और जीवन हो जाएगा पावन

मां के कदमो की आहट से, गूंज उठेगा आंगन

Happy Navratri 2020

Navratri 2020: नवरात्रि के पहले दिन ऐसे करें मां शैलपुत्री की पूजा, जानिए मंत्र और उनसे जुड़ी कथा

9q025qj4

जब जब याद किया तुझे ए मां

तूने आंचल में अपने आसरा दिया

कलयुगी इस जहां में, एक तूने ही सहारा दिया

Happy Navratri 2020

f951argo

हम को था इंतज़ार वो घड़ी आ गई

होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई

होगी अब मन की हर मुराद पूरी

हरने अब सारे दुख माता द्वार आ गई

Happy Navratri 2020

Navratri 2020: नवरात्रि के मौके पर इन मैसेजेस से अपने दोस्तों, करीबियों को भेजें शुभकामनाएं

bmak5jbo

मां दुर्गा की असीम कृपा से आप सबका

जीवन सदा हंसता मुस्कुराता रहे

इसीलिए प्रेम से बोलो जय माता दी

Happy Navratri 2020

t7818t8s

लक्ष्मी जी का हाथ हो

सरस्वती जी का साथ हो

गणेश जी का निवास हो

मां दुर्गा का आशीर्वाद हो

आपके जीवन में हमेशा प्रकाश हो

Happy Navratri 2020

Navratri 2020: जानिए, देवी दुर्गा की मूर्तियों को बनाने में किन महत्वपूर्ण चीजों का होता है इस्तेमाल ?

u6u5m45c

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com