Shardiya Navratri 2020: शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) आज से शुरू हो गए हैं. नवरात्रि (Navaratri or Navratri) में पूरे नौ दिनों के लिए मां दुर्गा आपके घर में विराजमान होने वाली हैं. उनके स्वागत से पहले कलश स्थापना (Kalash Sthapna) और अंखड ज्योति (Akhand Jyoti) जैसी पूजा विधियों को पूरा किया जाता है. बता दें, शारदीय नवरात्रि का बहुत महत्व है. यह पर्व बताता है कि झूठ कितना भी बड़ा और पाप कितना भी ताकतवर क्यों न हो अंत में जीत सच्चाई और धर्म की ही होती है. नवरात्रि के नौ दिन के बाद दशहरा (Dussehra) मनाया जाता है. ऐसे खास मौके पर आप सभी अपने दोस्तों और करीबियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं (Navratri Wishes) यहां दिए गए मैसेज से दें सकते हैं...
Navratri 2020: इस बार नवरात्रि में नही होगा गरबा, सरकार ने जारी की गाइडलाइंस
नवरात्रि 2020 मैसेजेस (Navratri 2020 Messages)
जगत पालन हार है मां
मुक्ति का धाम है मां
हमारी भक्ति का आधार है मां
हम सबकी रक्षा की अवतार है मां
Happy Navratri 2020
सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस मां के चरण में
हम है उस मां के चरणों की धूल
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
Happy Navratri 2020
देवी मां के कदम आपके घर में आएं
आप खुशी से नहाएं
परेशानियां आपसे आंखें चुराएं
Happy Navratri 2020
लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
नन्हे-नन्हे कदमों से मां आए आपके द्वार
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्योहार
Happy Navratri 2020
मां की आराधना का ये पर्व हैं
मां के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं
भक्ति का दीया दिल में जलाने का पर्व हैं
Happy Navratri 2020
हो जाओ तैयार, मां अम्बे आने वाली है
सजा लो दरबार मां अम्बे आने वाली है
तन, मन और जीवन हो जाएगा पावन
मां के कदमो की आहट से, गूंज उठेगा आंगन
Happy Navratri 2020
Navratri 2020: नवरात्रि के पहले दिन ऐसे करें मां शैलपुत्री की पूजा, जानिए मंत्र और उनसे जुड़ी कथा
जब जब याद किया तुझे ए मां
तूने आंचल में अपने आसरा दिया
कलयुगी इस जहां में, एक तूने ही सहारा दिया
Happy Navratri 2020
हम को था इंतज़ार वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
हरने अब सारे दुख माता द्वार आ गई
Happy Navratri 2020
Navratri 2020: नवरात्रि के मौके पर इन मैसेजेस से अपने दोस्तों, करीबियों को भेजें शुभकामनाएं
मां दुर्गा की असीम कृपा से आप सबका
जीवन सदा हंसता मुस्कुराता रहे
इसीलिए प्रेम से बोलो जय माता दी
Happy Navratri 2020
लक्ष्मी जी का हाथ हो
सरस्वती जी का साथ हो
गणेश जी का निवास हो
मां दुर्गा का आशीर्वाद हो
आपके जीवन में हमेशा प्रकाश हो
Happy Navratri 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं