विज्ञापन

कमर तक लंबे बाल चाहिए तो सरसों के तेल में मिलाकर लगा लें यह चीज, एक्सपर्ट ने कहा आज ही बना लें मैजिक ऑयल

Mustard Oil For Long Hair: अगर आप भी बालों को लंबा बनाना चाहती हैं लेकिन समझ नहीं पा रहीं कि यह कैसे होगा, तो नैचुरोपैथ से जानिए सरसों के तेल का यह नुस्खा. तेजी से होने लगेगी हेयर ग्रोथ.

कमर तक लंबे बाल चाहिए तो सरसों के तेल में मिलाकर लगा लें यह चीज, एक्सपर्ट ने कहा आज ही बना लें मैजिक ऑयल
Long Hair Home Remedies: लंबे बाल करने में इस घरेलू नुस्खे का कमाल का असर नजर आता है. 

Hair Growth Home Remedies: बाल बढ़ाने के लिए लोग कई तरह के जतन करते हैं. खानपान में बदलाव किए जाते हैं, महंगे प्रोडक्ट्स लगाते हैं और अलग-अलग ट्रीटमेंट्स भी करवाए जाते हैं. लेकिन, हर ट्रीटमेंट फायदेमंद ही साबित हो यह जरूरी नहीं है. वहीं, सभी के पास इतने पैसे भी नहीं होते कि क्लीनिक के चक्कर लगाए जा सकें. ऐसे में घर के नुस्खे बेहद काम आते हैं. ये प्राकृतिक होते हैं, केमिकल फ्री होते हैं और बालों को अंदरूनी और बाहरी दोनों रूपों से फायदा देते हैं. सरसों के तेल (Mustard Oil) का ऐसा ही एक जबरदस्त नुस्खा शेयर किया है नैचुरोपैथ डॉ. मनोज दास ने. एक्सपर्ट ने बताया कि घर में ही सरसों के तेल (Sarso Tel) में कुछ चीजों को मिलाकर सिर पर लगाया जाए तो बालों को तेजी से बढ़ने में मदद मिलती है. अगर आप भी चाहती हैं कि आपके बाल घुटनों तक लंबे हो जाएं तो इस नुस्खे को आजमाकर देख सकती हैं. 

मिस्र की रानी भी शरीर पर लगाती थीं यह सफेद चीज, स्किन डॉक्टर ने बताया आप भी कर सकती हैं इस्तेमाल

लंबे बालों के लिए सरसों का तेल कैसे लगाएं | How To Apply Mustard Oil For Long Hair 

एक्सपर्ट ने कहा कि वो लोग जो बालों के लंबे ना होने से परेशान हैं और जिनके बाल पीठ से नीचे बढ़ते ही नहीं हैं उनके लिए यह नुस्खा बेहद फायदेमंद साबित होगा. इस नुस्खे को तैयार करने के लिए 6 इंग्रीडिएंट्स की जरूरत होगी. पहला है सरसों का तेल. 100 मिली. सरसों का तेल लें. इस सरसों के तेल के अंदर आपको 10 ग्राम अमरबेल डालनी है और इसे बहुत अच्छे से जलाना है यानी इसे सरसों के तेल में तबतक पकाना है जबतक कि यह जलकर काली ना हो जाए. 

इसके साथ ही आपको 10 ग्राम अजवाइन, 10 ग्राम मेथी दाना डालना है और 10 ग्राम ही काली मिर्च डाल देनी है. इन पांच चीजों को सरसों के तेल में अच्छी तरह से पका लें. जब ये चीजें पूरी तरह से जल जाएं तो तेल को आंच से हटा लें. तेल ठंडा हो जाए तो इसे छानकर अलग कर लें. 

आखिर में इसमें आपको लैवेंडर अरोमा ऑयल डालना है. लैवेंडर अरोमा ऑयल को आप बाजार से खरीद सकते हैं. यह ऑयल हेयर फॉलिकल्स को खोलता है और आपके तेल का मिश्रण गहराई तक बालों की जड़ों तक जाता है और बालों की लंबाई (Hair Length) को बढ़ाने में मददगार होता है. 

कितनी बार लगाएं यह तेल 

एक्सपर्ट का कहना है कि इस तैयार तेल को हफ्ते में 2 बार सिर पर लगा सकते हैं. रात के समय इस तेल को बालों पर लगाएं और अगली सुबह किसी माइल्ड शैंपू से सिर धोकर साफ कर लें. इस तेल से हेयर ग्रोथ बूस्ट होती है, हेयर फॉल कम होता है, बालों को मजबूती मिलती है, बालों पर चमक आती है और बाल मुलायम होने लगते हैं सो अलग. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com