Snowfall In Mussoorie: 'पहाड़ों की रानी' मसूरी में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. मसूरी में गुरुवार की रात से जमकर बर्फबारी हो रही है. बता दें कि मसूरी में गुरुवार की सुबह से लगातार बारिश हो रही थी, जिसके बाद जमकर बर्फबारी शुरू हो गई.
रिपोर्ट्स के अनुसार, मसूरी और इसके आसपास की पहाड़ियां पूरी तरह से बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं. माल रोड पर भी बर्फ ही बर्फ है.
Uttarakhand: Mussoorie receives fresh snowfall following the incessant rainfall since this morning. pic.twitter.com/UJeutDzYNO
— ANI (@ANI) February 4, 2021
इसी बीच मौसम विभाग देहरादून ने अनुमान लगाया कि पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर और उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश या गरज होने की संभावना है.
यह भी कहा है कि उत्तराखंड में 1800 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने की संभावना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं