विज्ञापन

क्या मुल्तानी मिट्टी सचमुच फायदेमंद है? स्किन डॉक्टर ने बताया Multani Mitti के इस्तेमाल में इस एक बात का जरूर रखें ख्याल

Multani Mitti Benefits: चेहरे पर अक्सर ही अलग-अलग तरह से मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक्स बनाकर लगाए जाते हैं. लेकिन, क्या ये फेस पैक्स सचमुच फायदेमंद हैं? इसके अलावा मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर किसे लगाना चाहिए और किसे नहीं यह भी बता रही हैं डर्मेटोलॉजिस्ट.

क्या मुल्तानी मिट्टी सचमुच फायदेमंद है? स्किन डॉक्टर ने बताया Multani Mitti के इस्तेमाल में इस एक बात का जरूर रखें ख्याल
Multani Mitti Lagani Chahiye Ya Nahi: चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगानी चाहिए या नहीं यहां जानिए. 

Skin Care Tips: स्किन केयर में मुल्तानी मिट्टी को अलग-अलग तरह से शामिल किया जाता है. मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) को फुलर्स अर्थ कहा जाता है. यह किरानों की दुकान पर भी मिलती है और बड़े ब्रांड्स भी मुल्तानी मि्ट्टी से फेस पैक्स (Multani Mitti Face Packs) बनाकर बेचते हैं, यहां तक कि मुल्तानी मिट्टी के फेस वॉश भी बिकने लगे हैं. लेकिन, क्या मुल्तानी मिट्टी सचमुच त्वचा के लिए फायदेमंद होती है या फिर यह सिर्फ एक दादी-नानी के जमाने का नुस्खा है जिसका लोग बिना सोचे-समझे इस्तेमाल कर रहे हैं? इस बारे में बता रही हैं डर्मेटोलॉजिस्ट यानी स्किन डॉक्टर मनजोत मारवाह. डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया मुल्तानी मिट्टी चेहरे पर लगानी चाहिए या नहीं और इसके इस्तेमाल से पहले किन बातों को जानना बेहद जरूरी है. 

टीनेज बच्चे के चेहरे पर निकलने वाले पिंपल्स को दूर रखने के लिए रोजाना किए जा सकते हैं ये 5 काम, स्किन डॉक्टर ने शेयर किए टिप्स

चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगानी चाहिए या नहीं | Should You Apply Multani Mitti On Face 

डर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि मुल्तानी मिट्टी चेहरे के लिए फायदेमंद होती है. मुल्तानी मिट्टी में बेंटोनाइट होता है जो त्वचा से ऑयल सोख लेता है. इससे चेहरे पर किसी तरह की इरिटेशन नहीं होती है ना ही मुल्तानी मिट्टी एलर्जी की वजह बनती है. लेकिन, डर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि जिन लोगों की ऑयली स्किन (Oily Skin) नहीं है या फिर ड्राई स्किन है वे लोग अगर चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाते हैं तो मुल्तानी मिट्टी चेहरे के नेचुरल ऑयल्स सोख सकती है. इससे चेहरे पर जरूरत से ज्यादा ड्राइनेस बढ़ सकती है और स्किन उतर सकती है. 

मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल को लेकर डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह है कि अगर आप चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाना चाहते हैं तो तभी लगाएं जब आपकी बहुत ज्यादा ऑयली स्किन हो. ऑयली स्किन पर ही मुल्तानी मिट्टी अच्छा असर दिखाती है और चेहरे को निखारने का काम करती है. 

ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक्स (Multani Mitti Face Packs For Oily Skin) 
  1. ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी में गुलाबजल मिलाकर फेस पैक बना सकते हैं. इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें और उसमें पेस्ट बनाने जितना गुलाबजल डाल लें. इस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. चेहरा धोने के बाद मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें. 
  2. चेहरे की चिपचिपाहट हटाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में हल्दी डालकर फेस पैक बनाया जा सकता है. इससे चेहरे पर नजर आने वाले दाग-धब्बे (Dark Spots) भी कम होते हैं. 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चौथाई चम्मच हल्दी डालकर उसमें पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को दूध से भी बना सकते हैं.चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. 
  3. मुल्तानी मिट्टी और चंदन का फेस पैक भी लगाया जा सकता है.  फेस पैक बनाने के लिए बराबर मात्रा में दोनों चीजों को मिलाकर पानी, दूध या गुलाबजल के साथ फेस पैक तैयार कर लें. इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धोकर हटा लें. चेहरा निखर जाता है. हफ्ते में एक बार इस फेस पैक को चेहरे पर लगाया जा सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com