समीरा रेड्डी बॉलीवुड की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. समीरा रेड्डी जितनी अच्छी बेटी, पत्नी या मां हैं उतनी प्यारी बहू भी हैं. हालाँकि इस बात में कोई दो राय नहीं है समीरा रेड्डी उन खुशनसीब बहुओं में से एक हैं जिन्हें बहुत ही अच्छी और फ्रेंडली Mother-in-law मिली हैं. हमने कई सेलिब्रिटी सास बहू की जोड़ी देखी है जिन्होंने अपने प्यारे से रिश्ते को बखूबी निभाया है. ऐसी ही एक जोड़ी है बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी और उनकी सास मंजरी वर्दे की. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस उम्र में भी समीरा रेड्डी की मदर इन लॉ मंजरी वर्दे उनसे भी ज्यादा स्टाइलिश हैं.
मंजरी वर्दे का लुक बताता है, 'ऐज इज़ जस्ट अ नम्बर'
'एज जस्ट ए नंबर' बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ने अपनी खूबसूरती और फैशन सेंस से इस बात को साबित किया है. लेकिन आज हम आपको जिनके फैशन सेंस के बारे में बता रहे हैं वो 65 साल की उम्र में भी अपनी खूबसूरती और स्टाइल स्टेटमेंट से अच्छे अच्छों को मात देती हैं. समीरा रेड्डी ने अपने सेसी सासू के स्टाइलिश लुक का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए समीरा ने लिखा है कि, 'आप किसी भी उम्र में रॉक कर सकते हैं'. मंजरी वर्दे उन लोगों के लिए इंस्पिरेशन हैं जो इस उम्र में सजना धजना छोड़ देती हैं. वेस्टर्न आउटफिट के साथ ट्रेंडी फुटवेयर और स्टाइलिश एक्सेसरीज में मंजरी वर्दे बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनके चेहरे का ग्लो ये बताने के लिए काफी है कि मंजरी इस उम्र में भी अपना बहुत ख्याल रखती हैं.
समीरा रेड्डी से ज्यादा स्टाइलिश हैं उनकी सास मंजरी वर्दे
मंजरी वर्दे के सुपर स्टाइलिश लुक की बात करें तो, हाईनेक ग्रे लॉन्ग स्वेटर और ब्लैक कलर के पैंट के साथ उन्होंने व्हाइट बेस्ड मल्टीकलर्ड लॉन्ग हॉफ जैकेट को अपने लुक के साथ ऐड किया है. सेसी सासू के फ्लॉवर बूट्स उनके इस स्टाइलिश लुक को और भी ज्यादा स्टनिंग बना रहे हैं. ड्रेस के साथ ट्रेंडी एक्सेसरीज की बात करें तो मंजरी की सिल्वर यूनीक बीटल ब्रेसलेट, सिल्वर टर्टल नेकलेस और पिंक फ्लॉवर क्लिप उनकी ब्यूटी को एन्हांस कर रही हैं. सिर्फ अपने फैशन स्टाइल से ही नहीं बल्कि दिल से भी मंजरी वर्दे बहुत ही फुल ऑफ लाइफ हैं. उनका एटीट्यूट और उनका कॉन्फिडेंस उनके इस लुक पर चार चांद लगाने का काम कर रहा है. कुल मिलाकर अगर आप अपनी बढ़ती उम्र के चलते अच्छा दिखने की ख्वाहिश छोड़ चुकी हैं तो मंजरी वर्दे आपके लिए किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं