विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2017

लगी शर्त! अगर अपनाएंगे ये टिप्स तो प्यार के बीच नहीं आएगा पैसा...

लगी शर्त! अगर अपनाएंगे ये टिप्स तो प्यार के बीच नहीं आएगा पैसा...
ज्‍यादातर देखा गया है कि पति-पत्नी के बीच पैसे को लेकर अनबन होती रहती है, अगर आप चाहते हैं कि ऐसा न हो, तो पैसे के मुद्दों पर बात करने से बचने के बजाए उन पर बात करें. यह तो तय है कि आप चाहे पैसे पर होने वाली अनबन से कितना ही बचना चाहें, वह बीच में आ ही जाती है, तो अगर आप चाहती हैं कि आपके बीच पैसा न आए, तो जरूरी है कि आपकी बातों के बीच पैसा आए...

प्‍लान करो, खुश रहो...
 

आज के दौर में पति-पत्नी दोनों ही कामकाजी होते हैं, ऐसे में पैसे के पीछे लड़ने के बजाए उसे प्‍लान करके खर्च करना एक बेहतर और शांत विकल्‍प है. इस बात का ध्‍यान रखें कि जिम्‍मेदारियों को बांट लें कि किसे क्‍या करना है और कौन किन चीजों के खर्चे उठाएगा. तय करें कि दोनों में से कौन बिल जैसे खर्चे संभालेगा और कौन रोजमर्रा के खर्चे. इस तरह से तय खर्चे पैसे से जुड़ी चिंताएं और लड़ाईयों से बचा जा सकता है
पढ़ें- और 'ब्रेकअप' का समय शुरू होता है अब...

मैं या तुम नहीं 'हम' से लें फैसले
 

हो सकता है कि जब कभी आपका मन कहीं घूमने का हो, तो आपका साथ बचत का प्‍लान बना रहा हो. ऐसे में एक दूसरे से लड़ने या नाराज होने के बजाए विचार-विमर्श करें. अपनी जरूरतों, सपनों और लक्ष्‍यों पर गंभीरता से सोचें. इसके बाद आप दोनों जिस भी नतीजे पर पहुंचेगे वह वाकई फायदे के लिए होगा. इस बात का ध्‍यान रखें कि बातचीत करते हुए लड़ाई न करें. आराम से अपनी बात रखें और उन्‍हें भी बात कहने का पूरा मौका दें.

Be aware भाई, मुझे भूल से भी मत कहना ये पांच बातें

खर्चों को करें तय
 

ऐसा न करें कि आप अपने भविष्‍य के लिए अकेले ही प्‍लान करते रहें. इसमें अपने साथी को भी जोड़ें, जो भी व्‍यय करना चाहते हैं उन्‍हें एक दूसरे के साथ बांटे. ऑनलाइन शॉपिंग एक अच्‍छा विकल्‍प है, लेकिन आजकल लोग इसके चलते वो सब भी खरीद रहे हैं जिनकी उन्‍हें जरूरत ही नहीं. इसलिए ऑनलाइन का गलत चस्‍का भी ठीक नहीं. इससे एक तो आप नुकसान से बच सकती हैं, वहीं दूसरी तरफ रिश्‍ते में भी विश्‍वास बढेगा. साथ ही अपने लिए कुछ बचत करना न भूलें. ताकि कभी पैसे की किल्‍लत या परेशानी आपको हताशा में डालने का मौका ही न दे सके.

रिलेशनशिप से जुड़ी और खबरों के लिए क्लिक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com