विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2020

Moisturiser VS Serum: दोनों स्किनकेयर प्रोडक्ट्स में क्या है अंतर, कौन सा है ज्यादा असरदार?

Moisturiser Or Serum: सीरम लाइटवेट और त्वचा पर काफी इंटेंस होचा है. सीरम त्वचा को अंदर तक पेनीट्रेट करता है और डैमेज को पूरी तरह से खत्म करने में मदद करता है.

Moisturiser VS Serum: दोनों स्किनकेयर प्रोडक्ट्स में क्या है अंतर, कौन सा है ज्यादा असरदार?
मोइश्चराइजर और सीरम के बीच क्या होता है अंतर.
नई दिल्ली:

Moisturiser Or Serum: आज के वक्त में स्किनकेयर की दुनिया में जिन दो चीजों का इस्तेमाल किया जाता है, उसमें एक मोइश्चराइजर और एक सीरम शामिल है. दोनों ही स्किनकेयर प्रोडक्ट्स त्वचा को स्वस्थ और हाइड्रेट रखने का काम करते हैं. साथ ही त्वचा को हमेशा निखरी बनाए रखने में मदद करते हैं. साथ ही ये त्वचा संबंधी कुछ समस्याओं को दूर करने में भी फायदेमंद होते हैं और इसे जल्द से जल्द ठीक करते हैं. अगर सीरम और मोइश्चराइजर का इस्तेमाल एक ही चीज के लिए होता है तो दोनों में अंतर क्या है?

अगर आप भी यही सोच रहे हैं तो कोई बात नहीं क्योंकि हम इस लेख में आपके इस सवाल का जवाब देने वाले हैं. 

सीरम (Serum)
सीरम लाइटवेट और त्वचा पर काफी इंटेंस होचा है. सीरम त्वचा को अंदर तक पेनीट्रेट करता है और डैमेज को पूरी तरह से खत्म करने में मदद करता है. सीरम को कई अलग-अलग त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए भी बनाया गया है. जासे, बढ़ती उम्र के लिए, मुहांसों के लिए, स्किन पिग्मैंन्टेशन आदि. इसलिए इन सीरम को अलग-अलग चीजों से बनाया जाता है. 

सीरम का मुख्य काम डैमेज स्किन को रिपेयर करना होता है और त्वचा की सस्टेनबिलिटी को बढ़ाना, इसे मुलायम और ब्राइट बनाना होता है. 

मोइश्चराइजर्स (Moisturiser)
ये एक लोशन या क्रीम होती है, जिसमें हाइड्रेटिंग फैक्टर्स होते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेट रखते हैं और सूखने से बचाते हैं. मोइश्चराइजर का सबसे मुख्य बेनिफिट ये है कि ये त्वचा के मोइश्चर को बनाए रखने में मदद करता है. 

कैसे करना चाहिए सीरम और मोइश्चराइजर का इस्तेमाल:
आपको त्वचा को क्लेंज करने के बाद सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए और फिर मोइश्चराइजर का प्रयोग करना चाहिए. इससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहती है. मोइश्चराइजर के फायदों को बढ़ाने के लिए त्वचा पर इस्तेमाल करने से 10 मिनट पहले इसे फ्रिज में रख दें. लोशन की ठंडक से आपके चेहरे पर ब्लड सर्कुलेशन बड़ेगा. 

ऐसे में आपको दोनों ही प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: