बदल गई रिश्तों के टूटने की वजह, अब तकरार से नहीं 'फबिंग' से हो रहे हैं रिश्ते खत्म

किसी को नजरअंदाज करते हुए अपने फोन में लगे रहने वाले लोगों पर इसके प्रभाव का अध्ययन किया. उन्होंने इसे फबिंग का नाम दिया है.

बदल गई रिश्तों के टूटने की वजह, अब तकरार से नहीं 'फबिंग' से हो रहे हैं रिश्ते खत्म

फोन में नजर गड़ाए रखने से खराब हो सकते हैं रिश्ते : अध्ययन

खास बातें

  • रिश्ते टूटने का कारण फबिंग
  • आजकल फबिंग बहुत आम
  • टेक्नोलॉजी खत्म कर रही है रिश्ते
नई दिल्ली:

मोबाइल आजकल सिर्फ मनोंरजन नहीं बल्कि काम का अहम जरिया बन गया है. इसके बिना काम कर पाना मुश्किल है, लेकिन कई बार यही मोबाइल रिश्ते टूटने की वजह बन जाता है. एक स्टडी में बताया गया कि अगर आप किसी के साथ होते हुए भी उसके साथ नहीं हैं यानी उससे बात करने के बजाय नजरें मोबाइल फोन में गड़ाए रहते हैं तो अब अलर्ट हो जाइए. दूसरों को नजरअंदाज करके अपने सेल फोन में मग्न रहने (फबिंग) से रिश्तों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है.

कुछ इस तरह हुई थी आकाश अंबानी की 'साली' की शादी, पहुंचा था पूरा अंबानी परिवार

ब्रिटेन में यूनिवर्सिटी ऑफ केंट के मनोचिकित्सकों ने किसी को नजरअंदाज करते हुए अपने फोन में लगे रहने वाले लोगों पर इसके प्रभाव का अध्ययन किया. उन्होंने इसे फबिंग का नाम दिया है.

उन्होंने पाया कि फबिंग बढ़ने से आपसी संबंधों पर नकारात्मक असर पड़ता है.

देश के सबसे रईस खानदान की बहू ने सगाई पर पहनी ये ड्रेस, कीमत सिर्फ इतनी

उन्होंने 153 लोगों को इस अध्ययन में शामिल किया जिन्हें दो लोगों की बातचीत के एनिमेशन को देखने के लिए कहा गया और साथ ही यह मानने के लिए कहा गया कि उनमें से एक वह खुद हैं.

हर भागीदार को तीन अलग- अलग तरह की स्थिति दी गई: बिल्कुल भी फबिंग नहीं, आंशिक फबिंग या पूरी तरह से फबिंग.

देखें वीडियो - प्यार करने की सजा
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com