विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2020

मिशन शक्ति अभियान में महिलाओं को अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान  (Mission Shakti Abhiyan) के तहत सोमवार रात नोएडा के सेक्टर 18 में एलईडी स्क्रीन से लैस वाहन के माध्यम से महिलाओं को सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई.

मिशन शक्ति अभियान में महिलाओं को अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक
मिशन शक्ति अभियान में महिलाओं को अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक
नोएडा:

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान  (Mission Shakti Abhiyan) के तहत सोमवार रात नोएडा के सेक्टर 18 में एलईडी स्क्रीन से लैस वाहन के माध्यम से महिलाओं को सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई, बताया गया कि उन्हें किस तरह से अपनी सुरक्षा करनी है और जरूरत पड़ने पर पुलिस द्वारा जारी किए गए किन-किन हेल्पलाइन नंबर पर बात कर अपनी शिकायत दर्ज करानी है. इस दौरान जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं के अधिकारों के प्रति सभी को संवेदनशील होकर कार्य करना चाहिए. पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने भी सेक्टर 18 में पहुंचकर महिलाओं और बच्चों से बातचीत की और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया.

महिलाओं की सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए नोएडा में मिशन शक्ति अभियान शुरू

नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने भी उक्त अभियान में उद्यमियों के साथ ऑनलाइन बैठक की. अपर पुलिस कानून व्यवस्था लव कुमार ने भी महिलाओं को सुरक्षा संबंधित कई सुझाव दिए। इस कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला ने भी कई जगह जाकर महिलाओं को जागरूक किया. ग्रेटर नोएडा के भी कई जगहों पर पुलिस व जिला प्रशासन ने मिशन शक्ति अभियान के तहत गांव-गांव व कस्बों में जाकर लोगों को जागरूक किया. यह कार्यक्रम 25 अक्टूबर तक चलाया जाएगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com