
सुपरमॉडल रह चुके मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी बुक ''मेड इन इंडिया'' का एक हिस्सा शेयर किया है. इसमें उन्होंने पिता के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की है. मिलिंद की इस पोस्ट से ऐसा लगता है कि उनके और उनके पिता के बीच काफी तनावपूर्ण संबंध था. अपनी पोस्ट में मिलिंद ने बताया है कि उन्हें अपने पिता से काफी ज्यादा लगाव नहीं था.
यह भी पढ़ें: मिलिंद सोमन पत्नी अंकिता संग रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर करते आए नजर, देखें यह Video
अपनी पोस्ट की शुरुआत करते हुए मिलिंद ने लिखा, ''1995 कई मायनों में मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण वर्ष था. उस साल जनवरी में पिता की मौत हो गई थी, जिसके बाद मैं भावनाओं के जाल में फंस गया था, लेकिन मुझे उनकी मौत का ज्यादा दुख नहीं हुआ. मुझे कभी उनसे बहुत ज्यादा लगाव नहीं था, जो कहीं न कहीं काफी बुरा है क्योंकि वह अपने खुद के तरीके से मेरा काफी ध्यान रखा करते थे. मुझे याद है, जब वह अपनी मौत से 5 साल पहले घर छोड़ कर चले गए थे तो मुझे काफी हल्का महसूस हुआ था. जब एंबुलेंस में उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था और मैं उनके साथ बैठा था तो मैंने उनके प्रति प्रेम लाने की बहुत कोशिश की लेकिन मैं इसमें सफल नहीं हो पाया''.
अपनी पोस्ट में मिलिंद ने आगे लिखा, ''यह मेरी जिंदगी के एक महत्वपूर्ण लेकिन बहुत अधिक खुश न रहने वाले अध्याय का अंत था. हालांकि, सौभाग्य से मैंने उनकी मृत्यु को जल्द ही स्वीकार कर लिया और खुद के दिमाग को शांत भी कर लिया. मेरे पिता की मृत्यु के कुछ वक्त बाद ही वो म्यूजिक वीडियो (''मेड इन इंडिया'' म्यूजिक वीडियो) रिलीज हुआ. इस एक वीडियो ने सिंगर, बेबी डॉल अलिशा चिनॉय को संगीत की दुनिया में मशहूर कर दिया था और मुझे एक सुपरमॉडल से बहुत बड़ा स्टार बना दिया था''.
मिलिंद की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद कई फैन्स काफी इमोशनल हो गए. उनकी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ''आपने ये लिखा... अपने मन की बात कहने के लिए शुक्रिया''. वहीं एक अन्य ने लिखा, ''इतनी ईमानदारी और बिना खुद की गलती महसूस किए इस तरह से अपनी मन की बात कहने के लिए काफी हिम्मत चाहिए होती है''.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं