
MF Hussain Painting: फेमस इंडियन पेंटर मकबूल फिदा हुसैन (M. F. Husain) की एक पेंटिंग ने इतिहास रच दिया है. उनकी 'अनटाइटल्ड (ग्राम यात्रा)' नाम की पेंटिंग मॉडर्न इंडियन आर्ट की सबसे महंगी पेंटिंग बन चुकी है. बता दें कि ये पेंटिंग उन्होंने साल 1950 में बनाई थी, जो अब सबसे महंगे दाम पर बिकी है. 19 मार्च को ब्रिटिश ऑक्शन कंपनी क्रिस्टी ने न्यूयॉर्क में नीलामी कराई थी, जहां एक अज्ञात संस्था ने M.F हुसैन की पेंटिंग को खरीदा. ऐसे में आइए जानते हैं इस पेंटिंग का प्राइज क्या रहा, साथ ही जानेंगे कि इसकी खासियत.
कितने में बिकी M. F. Husain की पेंटिंग? (MF Husain Painting Price)
जानकारी के मुताबिक, नीलामी में एम एफ हुसैन की पेंटिंग को 13.8 करोड़ डॉलर यानी 1 अरब 18 करोड़ रुपये में खरीदा गया है. इसके साथ ही ये आधुनिक भारतीय कला की सबसे महंगी पेंटिंग बन गई है.
इससे पहले भारतीय कला की सबसे महंगी पेंटिंग 'द स्टोरी टेलर' थी. इसे अमृता शेरगिल ने साल 1937 में बनाया था. हालांकि, एम एफ हुसैन की पेंटिंग शेरगिल की पेंटिंग से लगभग दोगुने दाम पर नीलाम हुई है. 'द स्टोरी टेलर' साल 2023 में लगभग 7.4 मिलियन डॉलर यानी 61.8 करोड़ रुपये में बिकी थी.
क्या Pimple Patch से सच में ठीक हो जाते हैं पिंपल? स्किन एक्सपर्ट्स से जानें चेहरे पर ये पैच लगाना सही है या नहीं
एम. एफ. हुसैन की पेंटिंग में क्या है खास?महान चित्रकार मकबूल ने 'ग्राम यात्रा' को 1954 में बनाया था. ये पेंटिंग लगभग 14 फीट लंबी है और इसे 13 पैनलों से बनाया गया है. पेंटिंग में स्वतंत्र भारत की विविधता और ग्रामीण जीवन को दिखाया गया है. पेंटिंग में एक पुरुष और महिला को बैलगाड़ी पर बैठा दिखाया गया है. इसके अलावा कुछ महिलाएं गाय का दूध निकालती, अनाज पीसती और अपने बच्चों की देखभाल करती नजर आ रही हैं.

MF Hussain Painting
अब, इस नीलामी से प्राप्त राशि का इस्तेमाल ओस्लो यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में डॉक्टरों के लिए एक प्रशिक्षण केंद्र बनाने के लिए किया जाएगा.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं