विज्ञापन

हर‍ियाली तीज पर पत्‍नी को चाह‍िए थी हाथों पर सबसे अलग मेहंदी, पत‍ि ने झट से ChatGPT से बना द‍िया सबसे लेटेस्‍ट ड‍िजाइन

Mehndi Design Using Chatgpt: हर महिला चाहती है कि उसकी मेहंदी सबसे अलग और खास दिखे. लेकिन इसके लिए मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन खोजना कई बार बड़ा मुश्किल भरा काम हो जाता है.

हर‍ियाली तीज पर पत्‍नी को चाह‍िए थी हाथों पर सबसे अलग मेहंदी, पत‍ि ने झट से ChatGPT से बना द‍िया सबसे लेटेस्‍ट ड‍िजाइन
ChatGPT से कैसे बनवाएं मेहंदी डिजाइन?

Mehndi Design With Chatgpt: जल्द ही हरियाली तीज का पर्व आने वाला है. इस साल तीज का त्योहार 26 जुलाई  2025 (Hariyali Teej 2025) को मनाया जाएगा. गौरतलब है कि हिंदू धर्म में इस पर्व का बेहद महत्व है. तीज के दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार करती हैं. इन्हीं श्रृंगार में से एक है मेहंदी लगाना. मेहंदी न केवल हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है, बल्कि हिंदू धर्म में किसी त्योहार पर मेहंदी लगाने को बेहद शुभ भी माना जाता है. अब, हर महिला चाहती है कि उसकी मेहंदी सबसे अलग और खास दिखे. लेकिन इसके लिए मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन खोजना कई बार बड़ा मुश्किल भरा काम हो जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ CA पंकज जैन और उनकी पत्नी के साथ.

दीमक को जड़ से खत्म कैसे करें? महंगे फर्नीचर का होने लगा है कबाड़ा तो तुरंत कर लें ये काम

दरअसल, सोशल ब्लॉगिंग और पब्लिशिंग प्लेटफॉर्म मीडियम पर पंकज जैन नाम के एक व्यक्ति ने एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में पंकज ने बताया कि उनकी पत्नी तीज के लिए एक सुंदर और अलग मेहंदी डिजाइन (Teej Mehndi Design) ढूंढ रही थीं. इसके लिए उन्होंने कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और पुराने फोटो एल्बम तक खंगाल डाले लेकिन कोई भी डिजाइन दिल को नहीं भाया. कुछ मेहंदी डिजाइन बहुत ज्यादा भरे हुए थे, तो कोई बहुत सिंपल. तब पंकज को एक आइडिया आया कि क्यों न ChatGPT की मदद ली जाए?

पोस्ट में CA पंकज बताते हैं कि वे पहले से अपने प्रोफेशनल कामों के लिए ChatGPT का इस्तेमाल करते रहे हैं, जैसे कंटेंट राइटिंग, प्रेजेंटेशन बनाना आदि. 

ChatGPT से कैसे बनवाएं मेहंदी डिजाइन?

पंकज आगे बताते हैं, 'सबसे पहले हमने तय किया कि डिजाइन में क्या-क्या होना चाहिए. फिर हमने ChatGPT को कमांड दी, जैसे-

  • डिजाइन पारंपरिक हो लेकिन दिखने में थोड़ा मॉडर्न लगे
  • हथेली के बीच में एक बोल्ड फूल हो
  • उसके चारों तरफ जालीदार बारीक डिजाइन हो
  • उंगलियों पर पत्तियों और छोटे फूलों की बेलें हों 
  • उंगलियों के सिरे पूरी तरह से रंगे हुए हों
  • इन सब से अलग डिजाइन साफ-सुथरा और संतुलित हो  न ज्यादा भरा हुआ और न ही ज्यादा खाली.'

पंकज ने इन सारी बातों को एक साफ-सुथरे तरीके से ChatGPT को बताया, जैसे कोई प्रोफेशनल आर्टिस्ट को समझाता है. उन्होंने ये भी कहा कि बैकग्राउंड सिंपल हो ताकि डिजाइन पर पूरा फोकस जाए. बस इतना करते ही ChatGPT ने तुरंत एक सुंदर और डिटेल्ड डिजाइन का आईडिया बना दिया. उनकी पत्नी को ये डिजाइन बहुत पसंद आया. 

आप भी कर सकते हैं ऐसा 

अब, अगर आप भी तीज या किसी अन्य त्योहार के लिए मेहंदी डिजाइन खोज रहे हैं, तो इसी तरह ChatGPT की मदद ले सकते हैं. आपको केवल ChatGPT को सही तरह से कमांड देनी है और इतना करते ही आपका मेहंदी डिजाइन बनकर तैयार हो जाएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com