बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी त्वचा के लिए हमेशा नेचुरल तरीकों का इस्तेमाल करती हैं और फैन्स के साथ भी अपने ये घरेलू नुस्खें शेयर करती रहती हैं. लॉकडाउन खत्म होने के बाद अब मलाइका ने भी बाकी एक्टर्स की तरह काम करना शुरू कर दिया है और इसी बीच उन्होंने एक बार फिर फैन्स के साथ अपना एक ब्यूटी सीक्रेट शेयर किया है.
मलाइका (Malaika Arora) हमेशा ही अपनी फ्लोलेस स्किन के लिए जानी जाती रही हैं और हाल ही में उनके द्वारा शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने बताया कि उनकी स्किन बहुत अधिक सेंसिटिव है. मलाइका अपनी इस सेंसिटिव स्किन को स्वस्थ रखने के लिए फ्रेश एलोवेरा का इस्तेमाल करते हुए नजर आईं.
मलाइका द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह पहले एलोवेरा के प्लांट से एलोवेरा को काटती हैं और फिर इसका जेल निकाल कर त्वचा के लिए इस्तेमाल करती हैं. यहां देखें Video.
आपको बता दें कि एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किसी भी स्किन टाइप के लोग कर सकते हैं और इसके निम्नलिखित फायदे होते हैं.
- अगर आपके घुटनों या फिर कोहनी पर चोट लगी है तो आप एलोवेरा जेल को उस पर लगा सकते हैं. इससे आपके घाव की जलन कम होगी और चोट भी जल्दी ठीक होगी.
- यह जेल सभी स्किन टाइप्स के लिए एक दम परफेक्ट है और त्वचा को मोइश्चराइज करता है. साथ ही ये आपकी त्वचा में मोइश्चर को लॉक करता है.
- एलोवेरा में एंटी-इंफ्लामेटरी प्रोपर्टीज होती हैं, जो बैक्टीरिया और मुंहासों को कम करता है.
- साथ ही ये डार्क स्पोट्स को भी कम करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं