
एक ओर जहां अभी भी लोग कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के बीच घर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं, तो वहीं बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जो अब अपने काम के बीच में कोविड-19 (COVID-19) नहीं आने रहे हैं. इन्ही में से एक बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) हैं, लॉकडाउन खत्म होने के बाद एक बार फिर अपने काम पर लौट आई हैं और इंडिया बेस्ट डांसर शो में जज की भूमिका निभा रही हैं. मलाइका (Malaika Arora) एक बार फिर अपने इस शो के सेट पर ग्लेम अप लुक में नजर आईं.
रियलिटी टीवी शो को जज करने के लिए इस बार मलाइका, अमित अग्रवाल के ब्लू आउटफिट में नजर आईं. उनके इस मेटालिक इंडिगो ब्लू लैटेक्स टर्टलनेक टॉप में वह बेहत खूबसूरत लग रही थीं. इसके साथ उन्होंने मेटालिक ग्रीन प्लेटिड टाइर्ड स्कर्ट कैरी की.
मलाइका के इस मेटालिक लुक को कंप्लीट करने के लिए उनकी स्टाइलिस्ट मेनका हरिसिंघानी ने सिल्वर हील्स के साथ उनके इस लुक को कंप्लीट किया. अपने इस ग्लैमरस अवतार के लिए मलाइका ने बालों को खुला छोड़ा. वहीं उन्होंने स्मोकी आइज, फिल्ड इन आईब्रो, ब्लश चीक्स और मेज रोजी लिप्स के साथ अपना मेकअप कंप्लीट किया.
ये आउटफिट मलाइका की स्लेंडर फिगर को कोंप्लीमेंट कर रहा है और उनका ग्लैम लुक बेहद ही खूबसूरत लग रहा है. हमें तो मलाइका का ये लुक बहुत पसंद आया. हालांकि, इस बारे में आपका क्या खयाल है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं