मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अक्सर ही अपने फैशन च्वाइज के कारण सुर्खियों में रहती हैं. वह हमेशा ही अपने फैशन स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं और न्यू लुक्स को बहुत ही कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करती हैं. ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न तक, वह हर तरह के लुक में खूबसूरत लगती हैं. इसी बीच हाल ही में वह एक बार फिर अपने सटोरियल च्वाइक के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं.
दरअसल, वह हाल ही में एख खूबसूरत मरमेड गोल्ड सीक्विंड गाउन में नजर आईं. फैशन स्टाइलिस्ट मेनका हरीसिंघानी ने इंस्टाग्राम पर मलाइका की इन तस्वीरों को शेयर किया है.
इस शूट के लिए मलाइका हेवी सीक्विंड गाउन में नजर आईं. उनके इस गाउन को गालिना पोड्डोल्को ने डिजाइन किया है.
मलाइका ने अपने इस लुक के साथ एक्सेसरीज कैरी नहीं की. हालांकि, उन्होंने मेकअप के साथ इसे कंप्लीट किया. इसके लिए उन्होंने बोल्ड स्मोकी आई और वेल डिफाइंड आइब्रो और न्यूड लिप्स लुक कैरी किया.
बहरहाल, हमें तो मलाइका का यह लुक बेहद पसंद आया लेकिन इस बारे में आपका क्या कहना है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं