विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2020

लॉकडाउन में फंसी महिलाओं और लड़कियों को इस तरह दिए जा रहे हैं मुफ्त सैनेटरी नैपकिन और हैंडवॉश

Coronavirus Lockdown: लखनऊ डीएम के मुताबिक, "बहुत सी महिलाएं और लड़कियां लॉकडाउन के कारण ऐसे जगहों में फंसी हुई हैं जहां सेनेटरी नैपकिन की उपलब्धता नहीं है. उन्हें नैपकिन मुहैया कराने के लिए पूरा रूट चार्ट बनाया गया है."

लॉकडाउन में फंसी महिलाओं और लड़कियों को इस तरह दिए जा रहे हैं मुफ्त सैनेटरी नैपकिन और हैंडवॉश
लॉकडाउन में फंसी महिलाओं को सैनेटरी नैपकिन मुहैया कराए जा रहे हैं
लखनऊ:

कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों को सील किए जाने के फैसले के बीच लखनऊ जिला प्रशासन और नगर निगम आर्थिक तौर पर कमजोर बालिकाओं और महिलाओं तक मुफ्त सेनेटरी नैपकिन और हैंड वॉश सैशे पहुंचाएगा.

लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया, मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने महिलाओं/बालिकाओं को निःशुल्क सेनेटरी पैड, साबुन और सेनेटाइजर उपलब्ध कराने के लिये 1090 चौराहे से छह ''सखी वैन'' वाहनों को झंडी दिखा कर रवाना किया.

मंडलायुक्त मेश्राम ने बताया कि कोविड-19 (COVID-19) के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के कारण जिला प्रशासन द्वारा डूडा और नगर निगम के सहयोग से नगर क्षेत्र में छह सखी वैन के जरिए आर्थिक तौर पर कमजोर महिलाओं/बालिकाओं को मुफ्त सेनेटरी पैड उपलब्ध कराया जाएगा.

जिलाधिकारी प्रकाश ने बताया, "बहुत सी महिलाएं और लड़कियां लॉकडाउन के कारण ऐसे जगहों में फंसी हुई हैं जहां सेनेटरी नैपकिन की उपलब्धता नहीं है. उन्हें नैपकिन मुहैया कराने के लिए पूरा रूट चार्ट बनाया गया है."

उन्होंने बताया कि इसके लिए एक हेल्पलाइन नम्बर 7905323611 भी जारी किया जा रहा है, जिस पर लोग कॉल कर वे चीजें निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं.

वहीं, इससे पहले डीएम प्रसाद ने लोगों से कोरानावायरस (Coronavirus) जैसे लक्षण नजर आने पर तत्काल सरकारी अस्पताल जाने की अपील की. उनके मुताबिक, "हम लोगों ने पूरे प्रदेश में तीन स्तरीय व्यवस्था की है. एल-1 के अस्पताल हैं. एल-2 के 51 और एल-3 के छह अस्पताल हैं."

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाइन का लोगों को लाभ उठाना चाहिए, जिसका नंबर 18001805145 है. उन्होंने कहा कि यहां प्रशिक्षित स्टाफ लगाया है जो आपके लक्षण जानने के बाद सलाह देते हैं कि आपको अस्पताल जाना चाहिए या कोई विशेष बात नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com