
Long Weekend: नौकरी करने वाले लोगों के लिए सबसे बड़ी खुशी लॉन्ग वीकेंड होता है, जिसमें एक साथ तीन या फिर चार छुट्टियां बिना मांगे मिल जाती हैं. आने वाले अगस्त के महीने में भी ऐसा ही एक लॉन्ग वीकेंड आ रहा है, जिसमें लोग फ्राइडे से लेकर संडे तक की छुट्टी का मजा ले सकते हैं. दरअसल 15 अगस्त इस बार फ्राइडे को आ रहा है, यानी लॉन्ग वीकेंड का प्लान आसानी से बन सकता है. इसका असर अब होटल बुकिंग पर भी देखा जा सकता है.
होटलों में हो रही बंपर बुकिंग
एक रिपोर्ट जारी हुई है, जिसमें बताया गया है कि अगले महीने की होटल बुकिंग में भारी बढ़ोतरी हुई है. खासतौर पर 15 अगस्त को होटलों में बंपर कमरे बुक हो रहे हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि होटल बुकिंग में 41% की भारी बढ़ोतरी हुई है. यानी लोग अपना प्लान पहले ही बना चुके हैं. लॉन्ग वीकेंड में अक्सर लोग पहाड़ों पर घूमने का प्लान बनाते हैं. हालांकि बरसात के मौसम में ज्यादातर लोग पहाड़ों पर जाना अवॉइड करते हैं और बाकी शहरों का प्लान बनता है.
कोविड के बाद से 'जिंदा महसूस करने' की चाह ने बढ़ाया ज्वालामुखी ट्रेंड, एडवेंचर से भरा है हर पल
इन शहरों में हो रही बुकिंग
अब रिपोर्ट में जो बताया गया है, उससे ये साफ हो जाता है कि लोग पहाड़ों की बजाय इस बरसात में राजस्थान के शहरों में जाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. सबसे ज्यादा बुकिंग उदयपुर, कैंडोलिम और लोनावाला में देखी जा रही है. यानी इन शहरों में लोग इस लॉन्ग वीकेंड में जाना पसंद कर रहे हैं. इनके अलावा मैसूरु, महाबलेश्वर, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे शहरों के होटलों में भी बंपर बुकिंग देखी जा रही है. इन तमाम शहरों में पहुंचना काफी आसान है, इसीलिए लोग इस मौसम में यहां जाने का प्लान बना रहे हैं.
आप भी बना सकते हैं प्लान
अब अगर आपने अभी तक 15 अगस्त वाले इस लॉन्ग वीकेंड को लेकर कोई प्लान नहीं बनाया है तो तुरंत बना लीजिए. आप दिल्ली के आसपास कहीं भी घूमने जा सकते हैं, फैमिली को लेकर जयपुर या फिर मसूरी जैसी जगहों पर भी आप जा सकते हैं. इसके अलावा नैनीताल भी इस मौसम में काफी खूबसूरत लगता है. यहां आप अपने पार्टनर के साथ जा सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं