आप स्वेटर्स या भारी भरकम वूलन्स के बिना भी इंडियन वेयर स्टाइलिश तरीकों से पहन सकती हैं
सर्दियां आते ही सबसे बड़ा चैलेंज है इंडियन वेयर पहनना. क्योंकि इनके साथ स्वेटर्स या जैकेट्स अच्छे नहीं लगते. इसी वजह से कई लड़कियां सर्दियों में इंडियन वेयर पहनना अवॉइड करती हैं. लेकिन अब आपको ऐसा करने की कोई ज़रूरत नहीं है. अब आप स्वेटर्स या भारी भरकम वूलन्स के बिना भी इंडियन वेयर स्टाइलिश तरीकों से पहन सकती हैं. उसके लिए आपको पहनने होंगे ऐसे लॉंग श्रग्स, ये आजकल इतने ट्रेंड में है कि आपको ऑनलाइन या स्टोर्स कहीं पर भी आसानी से मिल जाएंगे.
ये भी पढ़ें - दीपिका से सीखें, कैसे ग्रेस और स्टाइल के साथ पहनी जाती है साड़ी
कई लड़कियों को सिर्फ वेस्टर्न या फ्यूज़न वेयर पहनना ही पसंद है. अगर आप उनमें से हैं तब भी ये लॉंग श्रग्स आपको स्टाइलिश दिखा सकते हैं. इसके लिए आप अपने जींस, ट्राउज़र, शॉर्ट्स, स्कर्ट्स आदि किसी भी तरह के बॉटम वेयर के साथ इसे कैरी कर सकती हैं. इससे आप सर्दियों में वॉर्म रहेंगी. इसे पहनने का एक और फायदा ये भी होगा कि इससे आपकी हाइट लंबी लगेगी. यानी इसके फ्लेयर और लंबाई से ऐसा इल्यूज़न तैयार होगा जिससे आप कद में भी लंबी लगेंगी. तो देखें ये लुक्स और अपनी विंटर्स को बनाएं सुपर स्टाइलिश.
1. शिबोरी प्रिंट लॉंग बटन्ड श्रग. इसे इस तरह वेस्टर्न के साथ-साथ इंडियन आउटफिट्स के साथ भी कैरी करें.
2. इकात फैब्रिक लॉंग फ्लेयर श्रग. इसे किसी भी मैक्सी ड्रेस या कुर्ती के साथ पहनें.
3. ब्लैक, रेड और ग्रे बागरू प्रिंट बटन डाउन जैकेट या श्रग. इसे पहन कर पाएं परपेक्ट फ्यूज़न लुक.
4. फ्लोई कलमकारी श्रग. इसे आप किसी भी मैक्सी ड्रेस, कुर्ती या फिर वेस्टर्न आउटफिट के साथ पहनें.
5. नेवी ब्लू और येल्लो कलर के इस श्रग को आप किसी भी व्हाइट या ब्लैक कलर के कुर्ते के साथ पहनें.
6. बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी डिज़ाइनर लेबल अनुश्री के लॉंग श्रग में. आप भी इसी तरह का श्रग इंडो-वेस्टर्न स्टाइल में कैरी कर सकती हैं.
7. फ्लोरल साइड स्लिट श्रग. आप इस तरह का श्रग अपने कुर्ते और पलाज़ो के साथ पहन सकती हैं.
8. डिज़ाइनर अनिता कुंटे का डोरी श्रग. इसे आप किसी भी कुर्ते या मैक्सी ड्रेस के साथ पहन सकती हैं.
देखें वीडियो - फैशन से जीना, फैशन से मरना
ये भी पढ़ें - दीपिका से सीखें, कैसे ग्रेस और स्टाइल के साथ पहनी जाती है साड़ी
कई लड़कियों को सिर्फ वेस्टर्न या फ्यूज़न वेयर पहनना ही पसंद है. अगर आप उनमें से हैं तब भी ये लॉंग श्रग्स आपको स्टाइलिश दिखा सकते हैं. इसके लिए आप अपने जींस, ट्राउज़र, शॉर्ट्स, स्कर्ट्स आदि किसी भी तरह के बॉटम वेयर के साथ इसे कैरी कर सकती हैं. इससे आप सर्दियों में वॉर्म रहेंगी. इसे पहनने का एक और फायदा ये भी होगा कि इससे आपकी हाइट लंबी लगेगी. यानी इसके फ्लेयर और लंबाई से ऐसा इल्यूज़न तैयार होगा जिससे आप कद में भी लंबी लगेंगी. तो देखें ये लुक्स और अपनी विंटर्स को बनाएं सुपर स्टाइलिश.
1. शिबोरी प्रिंट लॉंग बटन्ड श्रग. इसे इस तरह वेस्टर्न के साथ-साथ इंडियन आउटफिट्स के साथ भी कैरी करें.
2. इकात फैब्रिक लॉंग फ्लेयर श्रग. इसे किसी भी मैक्सी ड्रेस या कुर्ती के साथ पहनें.
3. ब्लैक, रेड और ग्रे बागरू प्रिंट बटन डाउन जैकेट या श्रग. इसे पहन कर पाएं परपेक्ट फ्यूज़न लुक.
4. फ्लोई कलमकारी श्रग. इसे आप किसी भी मैक्सी ड्रेस, कुर्ती या फिर वेस्टर्न आउटफिट के साथ पहनें.
5. नेवी ब्लू और येल्लो कलर के इस श्रग को आप किसी भी व्हाइट या ब्लैक कलर के कुर्ते के साथ पहनें.
6. बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी डिज़ाइनर लेबल अनुश्री के लॉंग श्रग में. आप भी इसी तरह का श्रग इंडो-वेस्टर्न स्टाइल में कैरी कर सकती हैं.
7. फ्लोरल साइड स्लिट श्रग. आप इस तरह का श्रग अपने कुर्ते और पलाज़ो के साथ पहन सकती हैं.
8. डिज़ाइनर अनिता कुंटे का डोरी श्रग. इसे आप किसी भी कुर्ते या मैक्सी ड्रेस के साथ पहन सकती हैं.
देखें वीडियो - फैशन से जीना, फैशन से मरना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं