Lohri 2018: इस लोहड़ी को बनाएं खास इन 5 SMS, Facebook और WhatsApp मैसेजेस के साथ

इस दिन चौराहों या फिर घरों के बाहर लकड़ियां इकट्ठी करके आग जलाई जाती है. जलती हुई आग के चक्कर लगाते हुए दुल्ला भट्टी की कहानी सुनाई जाती है. 

Lohri 2018: इस लोहड़ी को बनाएं खास इन 5 SMS, Facebook और WhatsApp मैसेजेस के साथ

लोहड़ी के लिए 5 स्पेशल मैसेज

खास बातें

  • लोहड़ी के लिए खास मैसेज
  • 13 जनवरी को मनाई जा रही है लोहड़ी
  • दुल्ला भट्टी की कहानी सुनाई जाती है इस दिन
नई दिल्ली:

रेवड़ी, मूंगफली और लावा से भरा त्योहार लोहड़ी बस आने ही वाला है. नाच-गाने से भरा ये पर्व सिर्फ पंजाब में ही नहीं बल्कि हरियाणा, दिल्ली, जम्मू काश्मीर और हिमांचल में भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन चौराहों या फिर घरों के बाहर लकड़ियां इकट्ठी करके आग जलाई जाती है. जलती हुई आग के चक्कर लगाते हुए दुल्ला भट्टी की कहानी सुनाई जाती है. 

Makar Sankranti 2018: इस मकर संक्रान्ति अपने दोस्तों को SMS, Facebook और WhatsApp पर भेजें ये 5 स्पेशल मैसेज

लोहड़ी पौष मास की आखिरी रात और माघ मास की पहली सुबह पर जलाई जाती है. ये हर साल 13 जनवरी को ही मनाई जाती है. किसान इस दिन अपनी नई फसलों के स्वागत के तौर पर इस पर्व को मनाते हैं. इतना ही नहीं, इस दिन सभी पंजाबी ढोल पर खूब नाच गाना भी करते हैं. 

मकर संक्रांति 2018: पूजा व‍िधि, मंत्र, स्‍नान का शुभ मुहूर्त, महत्‍व और मान्‍यताएं

अगर आप भी इस साल लोहड़ी मना रहे हैं या फिर आपके दोस्तों में से कोई लोहड़ी मना रहा है तो उन्हें ये मैसेज भेजकर आज ही विश करें.  

Lohri 2018: फेसबुक और व्हाट्सऐप पर इन मैसेज के जरिए करें विश

हम आप के दिल में रहते है,
इसलिए हर गम सहते है,
कोई हम से पहले न कह दे आप को विश,
इसलिए एक दिल पहले ही आप को
हैप्पी लोहड़ी इन एडवांस कहते हैं
 

lohri

मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास,
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,
दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार,
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा ये त्यौहार
Happy Lohri 2018…!!
 
lohri

सुंदर मुन्दरी होय,
तेरा कौन विचारा होय,
दुला बाटी वाला होय,
दुली दी दही वियाई होय,
बसबस आ ले एक रुपया बाकी लोहड़ी ते आई
Happy Lohri…!!
 
lohri

फेर से लौट आया भंगड़ा डालना दा दिन,
जब आग दे कोल सारे आके मनावंगे लोहड़ी,
विशिंग यू एंड योर फॅमिली अ वैरी हैप्पी लोहरी !!
Happy Lohri 2018…!!
 
lohri

ट्विंकल ट्विंकल यारां दी कार, 
खडके गलासी इन द बार, 
पंजाबी भंगड़ा दे चिकन फ्राइ, 
त्‍वानू लोहड़ी दी लख लख वधाई... 
हैप्‍पी लोहड़ी
 
lohri


देखें वीडियो - पंजाब में पालतू जानवर पालने पर टैक्स!
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com