
खाने-पीने की आदतें स्पर्म की सेहत पर असर डालती हैं
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
डाइट और खान-पान का सीधा संबंध बांझपन से है
अगर अनहेल्दी खाना खाते हैं तो फर्टिलिटी पर असर पड़ता है
स्पर्म काउंट सही रखना है तो डाइट पर ध्यान देना जरूरी है
Sperm को कम कर रही हैं आपकी रोज़ाना की ये 6 आदतें
1. प्रोसेस्ड मीट
आपको मीट खाना पसंद है, लेकिन इसके प्रति अपने प्यार को एक तरफ रखिए और यह जान लीजिए कि सही मीट का चुनाव करना कितना जरूरी है. ऑर्गेनिक मीठ तो ठीक है लेकिन प्रोसेस्ड मीट खाना आपके लिए बिलकुल अच्छा नहीं है. दरअसल, प्रोसेस्ड मीट आपके स्पर्म की क्वालिटी पर असर डालता है. हैमबर्गर, हॉट, डॉग और सलामी में इस्तेमाल होने वाला प्रोसेस्ड मीट आपके स्पर्म काउंट को 23 फीसदी तक कम कर सकता है. प्रोसेस्ड मीट नुकसानदेह है क्योंकि इसमें हार्मोनल अवशेष होते हैं जो प्रजनन तंत्र को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
2. फैट से भरपूर डेयरी प्रोडक्ट
फैट से भरपूर डेयरी प्रोडक्ट जैसे कि दूध और चीज़ स्पर्म की फुरती को नुकसान पहुंचाते हैं. रोजाना फुल फैट दूध पीना भी स्पर्म काउंट के कम होने का बहुत बड़ा कारण हो सकता है. दिन में दो बार फुल फैट डेयरी प्रोडक्ट लेने से जवान पुरुषों को इस तरह का नुकसान हो सकता है.
3. शुगर वाली ड्रिंक्स
अगर आपको शुगर युक्त ड्रिंक्स जैसे कि सोडा, एनर्जी ड्रिंक्स और कार्बोहाइड्रेट ड्रिंक्स पसंद हैं तो आपको इसे जरूर पढ़ना चाहिए. एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि एक दिन में एक से ज्यादा शुगर और कार्बोहाइड्रेट ड्रिंक्स पीने से स्पर्म क्वालिटी सीधे तौर पर प्रभावित होती है. ज्यादा शुगर इंसुलिन रजिस्टेंट को बढ़ाकर ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस पैदा करती हैं. नतीजतन स्पर्म की फुरती कम हो जाती है.
सफेद दाढ़ी को काली करने के लिए बेहद काम आएंगे ये घरेलू नुस्खे
4. नॉन-आर्गेनिक फूड
जितना हो सकता है उतना नॉन-ऑर्गेनिक यानी कि कीटनाशकों की मदद से उगाई गई चीजों को न खाएं. कीटनाशकों के छिड़काव से तैयार फल और सब्जियां आपके स्पर्म काउंट को कम कर देती हैं. इसमें प्रोसेस्ड मीट, सेब, स्ट्रॉबेरी, अंगूर, सेलरी, टमाटर, बेल पेपर, पालक और खीरा शामिल हैं. कीटनाशकों और हार्मोन्स का असर इन चीजों पर सबसे ज्यादा पड़ता है. अब आप सोच रहे होंगे कि बाजार में नॉन-ऑर्गेनिक चीजें ही ज्यादा मिलती हैं और आपके पास इन्हें खाने के अलावा दूसरा कोई ऑप्शन नहीं है तो इन्हें इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह धो लें.
5. कैफीन
अगर आपको चाय-कॉफी कुछ ज्यादा ही पसंद है तो आपका ये शौक महंगा साबित हो सकता है. क्या आप जानते हैं कि चाय-कॉफी आपकी सेक्शुअल हेल्थ को नुकसान पहुंचा रही है? जी हां, एक दिन में दो कप से ज्यादा चाय-कॉफी आपके प्रजनन सेल्स की हेल्थ खराब करती हैं. अगर आप पूरी तरह से इन्हें पीना बंद नहीं कर सकते तो कम से कम एक दिन में दो कप से ज्यादा न पीएं.
इस एक चीज़ से बेहतर होती है 'इरेक्शन' क्षमता
6. जंक फूड
जिन चीजों में फैट और शुगर ज्यादा होती है वो आपके पाचन तंत्र, दिल और प्रजनन सेल्स के लिए ठीक नहीं होती हैं. इस तरह का खाना खाने से आपके स्पर्म काउंट के विकास पर विपरीत असर पड़ता है. इसमें स्टेरॉयड भी शामिल हैं. यानी बॉडी बनाने के चक्कर में आप अपनी फर्टिलिटी को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
VIDEO: भारत में 61 फीसदी मौतों के जिम्मेदार लाइफस्टाइल डिजीज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं