विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2021

जानिए छोटे बच्चों को गुदगुदी करना क्यों है हानिकारक?

बच्चों की प्यारी सी हंसी और खिलखिलाहट किसी का भी दिन खूबसूरत बना सकती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बच्चों के साथ खेलते समय और उसे हंसाने के लिए गुदगुदी करना बच्चों को नुकसान पहुंचा सकता है. आइये जानते हैं आखिर क्यों छोटे बच्चों को गुदगुदी करना सही नहीं है.

जानिए छोटे बच्चों को गुदगुदी करना क्यों है हानिकारक?
हंसाने के लिए बच्चों को गुदगुदी करना पड़ सकता है भारी
नई दिल्ली:

हर माता-पिता के लिए अपना बच्चा काफी खास होता है और उसकी मुस्कुराहट से ज्यादा कीमती उनके लिए दूसरी कोई चीज नहीं होती. कई बार माता-पिता अपने बच्चे की एक मुस्कान के लिए कई जतन करते हैं जैसे- कई बार उसे हंसाने के लिए वे गुदगुदी का सहारा लेते हैं, जिससे बच्चा पल भर में खिल-खिलाकर मुस्कुरा उठता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बच्चे की एक मुस्कान के लिए आप जिस गुदगुदी का सहारा ले रहे हैं, वो आखिर आपके बच्चे के लिए कितनी नुकसानदायक है. कई बार जब कभी हम अपने भाई-बहनों या साथियों के साथ मौज मस्ती करने के लिए गुदगुदी करते है तो हमें बहुत मजा आता है. यही काम हम अपने बच्चों को हंसाने के लिए भी करते हैं. बच्चों की प्यारी सी हंसी और खिलखिलाहट किसी का भी दिन खूबसूरत बना सकती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बच्चों के साथ खेलते समय और उसे हंसाने के लिए गुदगुदी करना बच्चों को नुकसान पहुंचा सकता है. आइये जानते हैं आखिर क्यों छोटे बच्चों को गुदगुदी करना सही नहीं है.

एक नवजात शिशु को गुदगुदी करने पर वह बहुत तेजी से हंसने लगता है और हंसते हुए उसकी सांस फूलने लगती है, जो उसके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक साबिक हो सकती है. एक नवजात शिशु जो ठीक से बोल भी नहीं सकता, वो आपको नहीं बता सकता की उसे गुदगुदी पसंद है या नहीं. ऐसा करने से कई बार उसे तकलीफ हो सकती है और आपको लगेगा कि आपका बच्चा खुश होकर हंस रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है.

छोटे बच्चे को गुदगुदी करना सही है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुदगुदी शरीर में फील होने वाली एक सनसनी है, जो शरीर के किसी भी खास अंग को छूने से हो सकती है. आम तौर पर गुदगुदी दो तरह की होती है. पहली, नाइस्मिसिस (Knismesis) अच्छा महसूस करवाने वाली और दूसरी गार्गलेसिस (Gargalesis) तेज महसूस होने वाली.

नाइस्मिसिस (Knismesis)- माना जाता है कि कई वर्षों से मां और शिशु के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए इस तरह की गुदगुदी का सहारा लिया जाता है. ये मां और बच्चे के बीच व्यवहार बनाने और बातचीत करने का भी एक जरिया हो सकता है.

गार्गलेसिस (Gargalesis)- बता दें कि गुदगुदी को अच्छे और दर्द के अनुभव दोनों से जुड़ा पाया गया है. बच्चे को बहुत ज्यादा गुदगुदी करना उसके लिए नुकसानदायक हो सकता है.

गुदगुदी करने से बच्चों को होने वाली समस्याएं

  • दर्द का अनुभव होना.
  • हिचकी आना.
  • असुविधा महसूस होना.
  • चोट का जोखिम.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
हेल्दी डाइट लेने के बावजूद क्यों बढ़ता है वजन, यहां जानिए
जानिए छोटे बच्चों को गुदगुदी करना क्यों है हानिकारक?
हेल्दी वेट गेन करना है तो चिया सीड्स खाने का यह तरीका अपनाएं, शरीर में भर जाएगा मांस
Next Article
हेल्दी वेट गेन करना है तो चिया सीड्स खाने का यह तरीका अपनाएं, शरीर में भर जाएगा मांस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com