विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2021

कियारा आडवाणी पेस्टल कलर के लहंगे में लगीं बहुत ही गॉर्जियस, आप भी कर सकती हैं उनका यह स्टाइल कॉपी

फ्लोरल लहंगा इन दिनों फैशन में है. अगर अगर आप किसी की शादी में जाने का मन बना रही हैं, तो कियारा अडवाणी का ये स्टाइल कॉपी कर सकती हैं.

कियारा आडवाणी पेस्टल कलर के लहंगे में लगीं बहुत ही गॉर्जियस, आप भी कर सकती हैं उनका यह स्टाइल कॉपी
कियारा अडवाणी का ये लहंगा आप भी कर सकती हैं कॉपी.
नई दिल्ली:

फेस्टिव सीजन में परफेक्ट आउटफिट हर किसी को चाहिए होते हैं, जो आपको स्टाइलिश लुक दे सके. अगर आपके पास कियारा आडवाणी की तरह स्टाइलिश लहंगा है तो फेस्टिव सीजन में सबसे जुदा आप ही दिखेंगी. इस सीजन के लिए सबसे बेस्ट है ये पेस्टल कलर का लहंगा.

अकसर लड़कियां सोचती हैं कि पेस्टल कलर का लहंगा त्योहार पर फीका दिखेगा, तो बता दें कि यह अपने आप में बिल्कुल जुदा है. जोकि आपको दूसरों से बिल्कुल जुदा दिखाता है. अब कियारा आडवाणी के इस खूबसूरत पेस्टल हरे रंग के लहंगे को ही देख लीजिए. इसे फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे ने डिजाइन किया है.  इस लहंगे में कियारा बहुत ही प्यारी दिख रही हैं. लहंगे पर गुलाबी रंग के फूल बने हुए हैं. चाहे आप दुल्हन हों या दुल्हन की सहेली हर किसी पर ये लहंगा खूब जंचेगा.

pio67ka

Kiara Advani in her pastel lehenga

कियारा आडवाणी हर ड्रेस में शाइन करती हैं. और बार तो उनका अंदाज ही सबसे जुदा दिखता है. सफ़ेद रंग की लान्चा लहंगे के साथ क्रॉप चोली में कियारा बेहद ही खूबसूरत लग रही है. सबसे डिफरेंट तो सफेद लहंगे के साथ यलो दुपट्टा है. इसमें उनकी सादगी वाला लुक आप भी फॉलो कर सकती हैं.

फ़्यूज़न स्टाइल चाहती हैं तो कियारा का ये लहंगा लुक आपके लिए ही है. इस अंदाज में जब कियारा ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की थी तो उनके इस लुक को उनके फैंस ने भी खूब पसंद किया था. शेरशाह के प्रमोशन के दौरान कियारा आडवाणी वास्तव में बहुत ही हॉट लग रही थीं. जब उन्होंने जेजे वलाया का यह खूबसूरत लहंगा पहना था. वहीं उन्होंने इस लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए एक बेल्ट के साथ दुपट्टा टक किया हुआ है.

अगर इस फेस्टिव सीज़न में टोन-ऑन-टोन लहंगा काफी ट्रेंड कर रहा है और कियारा आडवाणी को देखकर हम कभी भी खुद को उनके जैसा स्पॉन्की लुक देने के लिए इस स्टाइल का लहंगा ट्राई कर सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: