बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) लॉकडाउन की वजह से इन दिनों अपने घर में बंद हैं. ऐसे में वह अपने फ्री टाइम का काफी अच्छे से इस्तेमाल कर रही हैं. वह घर पर रहते हुए अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता रही हैं और लॉकडाउन के दौरान अपनी डेली लाइफ के बारे में फैन्स को भी फोटोज और वीडियो के जरिए अपडेट रख रही हैं.
इसी बीच हाल ही में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने अपने इंस्टाग्राम पर चॉकलेट कुकीज की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन कुकीज को उन्होंने खुद अपने हाथों से बनाया है. फैन्स के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''मेड बाय योर्स ट्रूली''.
कियारा की इस तस्वीर पर टाइगर श्रॉफ ने भी कुछ इमोजी शेयर करते हुए कमेंट किया है. वैसे फोटोज में कुकीज काफी टेस्टी लग रही हैं.
बता दें कि कुछ दिन पहले कियारा ने अपनी गर्ल्स गैंग की भी एक तस्वीर शेयर की थी. वह अपनी गर्ल गैंग को काफी मिस कर रही थीं और तभी उन्होंने इस तस्वीर को शेयर किया था. इसे शेयर करते हुए उन्होंने बताया था कि वो सब एक ही स्कूल में थी और उसके बाद एक ही कॉलेज में भी.
यह बताइए कि कियारा के हाथ के बनीं चॉकलेट कुकीज देख आपके मुंह में भी पानी आया कि नहीं?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं