विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2021

Karwa chauth special gifts: करवाचौथ पर पत्नी के लिए गिफ्ट्स तलाश रहे हैं ? इस बार दें ये अनोखे तोहफे

कुछ ऐसे भी खास तोहफे हैं जिन्हें हर पति को अपनी पत्नी को देने चाहिए. ये गिफ्ट्स इसलिए भी जरूरी हैं क्योंकि ये पाना हर वाइफ का ड्रीम होता है और हक भी, लेकिन ये तोहफे किसी भी मार्केट में नहीं मिलेंगे आपको. चलिए जानते हैं वह क्या खास तोहफे हैं.

Karwa chauth special gifts: करवाचौथ पर पत्नी के लिए गिफ्ट्स तलाश रहे हैं ? इस बार दें ये अनोखे तोहफे
करवाचौथ पर कुछ खास देना चाहते हैं, तो ये स्पेशल तोहफा आपकी पत्नी को जरूर स्पेशल फील करवाएगा.

अगर करवाचौथ पर आप वाइफ के लिए कोई खास तोहफा तलाश कर रहे हैं तो ऑनलाइन आपको गिफ्ट्स की ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी. अपनी पत्नी की पसंद का कोई भी तोहफा आप आज ही आर्डर कर सकते हैं. पर इन गिफ्ट्स के अलावा कुछ ऐसे भी खास तोहफे हैं जिन्हें हर पति को अपनी पत्नी को देना चाहिए. ये गिफ्ट्स देना इसलिए भी जरूरी हैं क्योंकि ये पाना हर वाइफ का ड्रीम होता है और हक भी. लेकिन ये तोहफे किसी भी मार्केट में नहीं मिलेंगे. हैरान हो रहे होंगे न आप, की ऐसा कौन सा गिफ्ट है जो देना तो जरूरी है पर कहीं मिलेगा नहीं. ये गिफ्ट्स देने के लिए आपको पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे. जानिए कौन से ये हैं ये 5 तोहफे.

1. रिस्पेक्ट

किसी भी रिश्ते की सबसे बड़ी जरूरत है एक दूसरे की इज़्ज़त करना. कई लोगों की आदत होती है कि वो बात बात पर अपनी पत्नी को कम होने का एहसास कराते हैं या फिर किसी बाहरी व्यक्ति के सामने पत्नी पर चीखते चिल्लाते हैं. आपके ऐसा करने से आपकी वाइफ को बहुत ठेस पहुंचती है. इसलिए बहुत जरूरी है कि आप अपनी वाइफ को रिस्पेक्ट दें. जब आप रिस्पेक्ट करेंगे तभी दूसरे भी आपके वाइफ की रिस्पेक्ट करेंगे.

mogbh8bo

2.लॉयलिटी

शादी के वक्त आपने अपनी पत्नी को ईमानदार रहने का वचन दिया होगा. करवाचौथ के दिन उस वादे को एक्सप्रेस जरूर करें. इस दिन आप अपनी पत्नी को सिक्योर फील कराएं और हमेशा उनके साथ ईमानदार और लॉयल रहेंगे इस बात का वादा करें और अपने वादे को जरूर निभाएं.

3.भरोसा

ये शब्द सुनने में जितना छोटा लगता है रिश्ते में इसकी उतनी ही बड़ी अहमियत है. भरोसा किसी भी रिश्ते की नींव है और जिस रिलेशनशिप में भरोसा डगमगा जाता है वो रिश्ता ज्यादा दिन टिक नहीं पाता इसलिए बहुत जरूरी है कि आप अपनी पत्नी को भरोसा और विश्वास दें और उनका भरोसा करें. करवा चौथ एक स्पेशल मौका है जब आप अपनी पत्नी को इस बात का एहसास करा सकते हैं कि जो भरोसा शादी के सात वचनों के साथ शुरू हुआ था वो मरते दम तक साथ रहेगा.

2gmvdcjg

4. वाइफ के करियर की रिस्पेक्ट करें

आपकी वाइफ होम मेकर हों या फिर वर्किंग प्रोफेशनल, ये बहुत जरूरी है कि आप उनके चॉइस और करियर में उनके साथ खड़े रहें और उन्हें आगे बढ़ने में मदद करें. आपकी पत्नी को सिर्फ आपके साथ की जरूरत है, इसलिए अपनी पत्नी के सपनों को समझें और उसे पूरा करने में उनकी रिस्पेक्ट करें.

5. छोटी-छोटी बातों को करें इग्नोर 

कोई भी रिश्ता परफेक्ट नहीं होता, फिर भी दो लोग एक दूसरे से बिल्कुल अलग होकर भी रिश्ते को बखूबी निभाते हैं. यही क्वालिटी रिश्ते को स्पेशल बनाती है. ऐसे में अगर आपके बीच पहले कोई लड़ाई हुई हो या फिर किसी से गलती हो गई हो तो उसे भुलाकर लाइफ का एक नया चैप्टर शुरू करें. ये आपके रिलेशनशिप को एक नई एनर्जी और एक्साइटमेंट से भर देगा और जिंदगी प्यार से चलेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
सफेद बालों से आ गए हैं तंग तो इस जड़ी-बूटी का करें इस्तेमाल, व्हाइट हेयर निकलने हो सकते हैं कम
Karwa chauth special gifts: करवाचौथ पर पत्नी के लिए गिफ्ट्स तलाश रहे हैं ? इस बार दें ये अनोखे तोहफे
गर्मियां जाने लगी हैं लेकिन टैनिंग से चेहरे पर अब भी मैल जमा नजर आता है, तो यहां जानिए Sun Tan हटाने के रामबाण तरीके 
Next Article
गर्मियां जाने लगी हैं लेकिन टैनिंग से चेहरे पर अब भी मैल जमा नजर आता है, तो यहां जानिए Sun Tan हटाने के रामबाण तरीके 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com