विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2020

कार्तिक आर्यन अपनी बहन के लिए बना रहे थे बर्थडे केक, लेकिन बन गया कुछ और.., देखें Photos

Kartik Aaryan: लॉकडाउन के चलते घर में बंद कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी कुकिंग स्किल्‍स पर काम कर रहे हैं.

कार्तिक आर्यन अपनी बहन के लिए बना रहे थे बर्थडे केक, लेकिन बन गया कुछ और.., देखें Photos
Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन अपनी कुकिंग स्क्ल्सि पर काम कर रहे हैं
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते घरों में बंद बॉलीवुड सेल‍िब्रिटीज कुकिंग में अपने हाथ आजमा रहे हैं. हाल ही में अनुष्‍का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपने पापा के लिए बर्थडे केक बनाया था. अब इस कड़ी में एक्‍टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) का नाम भी जुड़ गया है. हाल ही में कार्तिक ने शेफ बनकर अपनी बहन के बर्थडे पर केक बेक किया. कार्तिक बना तो केक रहे थे, लेकिन वो बिस्‍किट बन गया. 

कार्तिक ने अपने इस केक वाले बिस्‍किट की फोटो इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है. उन्‍होंने इस केके को काटते हुए बर्थडे गर्ल की तस्‍वीरें भी साझा की हैं.

jtt7g858

tvv1rlno

jtb7553g

j7ihdhto

a458gdlo 

 बहरहाल, हमें तो कार्तिक का ये शेफ वाला अंदाज काफी पसंद आया. उम्‍मीद है कि अगली बार उनका केके स्‍पंजी और अच्‍छा बनेगा. तब तक कार्तिक आप लगे रहिए, आप एक दिन अच्‍छा केक जरूर बना पाएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Coronavirus, कार्तिक आर्यन, Kartik Aaryan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com