विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2019

कारगिल विजय दिवस: ऑपरेशन विजय को 20 साल पूरे, इन मैसेजेस से मनाएं Kargil Vijay Diwas

Kargil Vijay Diwas (कारगिल विजय दिवस): 1999 में करगिल की पहाड़ियों पर पाकिस्तानी घुसपैठियों ने कब्जा जमा लिया था, जिसके बाद भारतीय सेना ने उनके खिलाफ ऑपरेशन विजय चलाया. ऑपरेशन विजय 8 मई से शुरू होकर 26 जुलाई तक चला था.

कारगिल विजय दिवस: ऑपरेशन विजय को 20 साल पूरे, इन मैसेजेस से मनाएं Kargil Vijay Diwas
कारगिल विजय दिवस
नई दिल्ली:

आज पूरे भारत में कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है. आज ही के दिन 26 जुलाई 1999 को कारगिल युद्ध (Kargil War) में भारत को विजय मिली थी, इस वजह से हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) मनाया जाता है. 1999 में करगिल की पहाड़ियों पर पाकिस्तानी घुसपैठियों ने कब्जा जमा लिया था, जिसके बाद भारतीय सेना ने उनके खिलाफ ऑपरेशन विजय चलाया. ऑपरेशन विजय 8 मई से शुरू होकर 26 जुलाई तक चला था. इस कार्रवाई में भारतीय सेना के 527 जवान शहीद हुए तो करीब 1363 घायल हुए थे. इस लड़ाई में पाकिस्तान के करीब तीन हजार जवान मारे गए थे, मगर पाकिस्तान मानता है कि उसके करीब 357 सैनिक ही मारे गए थे.

आज उन्हीं वीर जवानों के नाम एक बार फिर याद करें और इन मैसेजेस से कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं दें. 

करगिल युद्ध में भारतीय वायुसेना ने 32,000 फीट की ऊंचाई से बमबारी कर पाकिस्तान को चटाई थी धूल, जानिए 10 बातें

ना जुबान से, ना निगाहों से
ना दिमाग से, ना रंगों से
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से
आपको विजय दिवस मुबारक
डायरेक्ट दिल से

b9ae1j88

हम अपने खून से लिखेंगे कहानी ऐ वतन मेरे
करे कुर्बान हंस कर ये जवानी ऐ वतन मेरे
दिली ख्वाइश नहीं कोई मगर ये इल्तजा बस है
हमारे हौसले पा जाये मानी ऐ वतन मेरे
विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

gpvqrbko
 


जब आंख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो
जब आंख बंद हो तो यादें हिन्दुस्तान की हो
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो
विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

1ltpk93


कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह यह तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

lebvo87g


नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना
खुद के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना
विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

vlfkd318


मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं
है आजाद हम पर गुलाम किए जाते हैं
उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो
मौत के साए में जो जिए जाते हैं
विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

hqmo1ps

ये बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना
विजय दिवस की हार्दिक बधाई

3gjq7k5

मुझे तन चाहिए न धन चाहिए
बस अमन से भरा ये वतन चाहिए
जब तक जिंदा रहूं इस मात्रभूमि के लिए
और जब मरूं तो तिरंगा कफ़न चाहिए
विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

ha5c9dvg
उनके हौसले का भुगतान क्या करेगा कोई
उनकी शहादत का कर्ज़ देश पर उधार है
आप और हम इस लिए खुशहाल हैं क्योंकि
सीमा पर सैनिक शहादत को तैयार हैं
विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
t8ovrntg


लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आएगा
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाएगा
मैं रहूं या ना रहूं पर ये वादा है तुमसे
मेरा कि मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा
विजय दिवस की हार्दिक बधाई

dg9utncg

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kargil Vijay Diwas, Kargil War, Kargil Vijay Diwas Messages, Kargil Vijay Diwas Images, कारगिल विजय दिवस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com