बॉलीवुड की रॉकॉम फिल्मों के डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) लॉकडाउन में अपने बच्चों और मां के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड कर रहे हैं और इस दौरान वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. वह पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर बच्चों के साथ की बातचीत के वीडियो शेयर कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने एक बेहद ही मजेदार वीडियो शेयर किया है.
दरअसल, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के मशहूर गाने ''मैं शायर तो नहीं...'' के वीडियो को करण जौहर ने एक ट्विस्ट के साथ शेयर किया है. इस वीडियो में ऋषि कपूर की जगह करण जौहर नजर आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए करण जौहर ने बताया कि ''यह फेस मैपिंग का जादू है'' और यह वीडियो फिल्ममेकर संदीप ने उन्हें एक तोहफे के रूप में दिया है.
इसके साथ ही करण जौहर ने बताया कि राज कपूर उनके पसंदीदा फिल्ममेकर थे और ऋषि कपूर उनके मनपसंद एक्टर हैं. बता दें, "मैं शायर तो नहीं..." बॉलीवुड का एक एवरग्रीन गाना है. यह ऋषि कपूर की डेब्यू फिल्म 'बॉबी' का गाना है. 1973 में रिलीज हुई इस फिल्म के लिए ऋषि कपूर को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया था. वहीं इस फिल्म को ऋषि कपूर के पिता राज कपूर ने डायरेक्ट किया था और फिल्म में ऋषि कपूर के अपोजिट डिंपल कपाड़िया नजर आई थीं.
वैसे वीडियो देख कर आप के लिए भी यह कहना मुश्किल होगा कि इसे एडिट किया गया है या फिर इसमें करण जौहर का फेस मैप किया गया है. यहां तक कि खुद करण जौहर भी अपने आप को ऐसे देख हैरान रह गए और उन्होंने फैन्स को वीडियो देखकर हंसने की भी इजाजत दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं