विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2020

इस मेकअप आर्टिस्ट ने शेयर किया Coronavirus Make-up look तो हुई ट्रोल, Video देख लोगों ने कहा...

फातिमा ने अपने चैनल पर एक मेकअप ट्यूटोरियल वीडियो शेयर किया है, जिसे अब तक 88 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है.

इस मेकअप आर्टिस्ट ने शेयर किया Coronavirus Make-up look तो हुई ट्रोल, Video देख लोगों ने कहा...
कोरोनावायरस मेकअप ट्यूटोरियल शेयर करने में इस महिला को ट्रोल किया जा रहा है.
नई दिल्ली:

फातिमा अल्देवान यूएई आधारित एक सोशल मीडिया इंफ्यूएंसर हैं. हाल ही में उन्होंने कोरोना वायरस (Coronavirus) मेकअप ट्यूटोरियल बनाया है, जिसे लेकर लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं. इराक में रहने वाली फातिमा एक मेकअप आर्टिस्ट हैं और अक्सर ही वह ब्यूटी ट्यूटोरियल शेयर करती रहती हैं. उनका एक इंस्टाग्राम चैनल भी है और उन्हें 80,000 से अधिक लोग फॉलो करते हैं.

कुछ दिन पहले उन्होंने अपने चैनल पर एक मेकअप ट्यूटोरियल वीडियो शेयर किया है, जिसे अब तक 88 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. इसे शेयर करते हुए महिला ने अरेबिक में लिखा, 'वायरस कोरोना मेकअप'. 5 मिनट के इस वीडियो में वह पहले चेहरे पर मास्क लगाए हुए नजर आती हैं. मास्क लगाने के बाद वह अपनी आंखों का मेकअप शुरू करती हैं और साथ ही लोगों को आई मेकअप करने के स्टेप्स बताती हैं.

सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है और इसपर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है. उनके इस वीडियो पर 500 से अधिक कमेंट किए जा चुके हैं. इस पर लोगों ने उन्हें इनसेंसिटिव कंटेट बनाने पर ट्रोल किया है. हालांकि, कुछ लोगों ने उनसे ब्यूटी टिप्स पर भी सलाह मांगी है लेकिन अधिकतर लोगों ने नकारात्मक कमेंट किए हैं. 

عدسات الي تجننن من @sbcosmetics.1 (Wood)اسم اللون الرموش منهم بعد حرفN مسكارة الحواجب من @hourglasscosmetics (Arch dark brunette ) تنت @nudestix كلتر @urbandecayme @urbandecaycosmetics المسكارة مال رموش وقلم حواجب رقم4 @benefitmiddleeast #urbandecay #hourglass #hourglasscosmetics #beauty #benefitcosmetics #benefitbrows #eyebrows #كورونا #فايروس_كورونا #مكياج #دبي #هي_وبس #مكياج_عروس #الامارات #العراق #كمامات #facemask #بغداد #اكسبلور #اكسبلور_explore #فولو #لايك#السعودية #البحرين #عمان_السلطنه #دمام #جدة #الخبر#المدينة

A post shared by Makeup Artist-فاطمة الديوان???? (@fatimaaldewan) on

एक यूजर ने लिखा, ''इस वायरस के कारण लोग मर रहे हैं और आप इसे मजाक में ले रही हैं''. वहीं एक अन्य ने लिखा, ''अब कोरोनावायरस का भी एक मेकअप लुक है... आप किस तरह की स्टूपिड चीजें कर रहे हैं''. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com