International Yoga Day 2020: हर साल की तरह इस साल भी 21 जून को दुनियाभर के देशों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जाएगा. हालांकि, इस साल कई देशों में फैली कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के कारण योग दिवस के मौके पर लोगों से घरों में रहते हुए अपने परिवार के साथ योग करने की अपील की गई है. इस वजह से योग दिवस 2020 की थीम भी यही है. घर पर रहें और परिवार के साथ योग करें.
दरअसल, योग दिवस की शुरुआत 2015 में हुई थी और इस साल विश्वभर में छठा योग दिवस मनाया जा रहा है. तो ऐसे में आप अपने चहानेवालों को योग दिवस की शुभकामनाएं (Yoga Day Messages) देना ना भूलें और उन्हें ये योग दिवस के मैसेज जरूर भेजें.
सुबह हो या शाम, रोज कीजिए योग
निकट ना आएगा कभी आपके कोई रोग
Happy Yoga Day
योग धर्म नहीं, एक विज्ञान है
यह कल्याण का विज्ञान, यौवन का विज्ञान
शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने का विज्ञान है
Happy Yoga Day
नियमित योग कीजिए
जिंदगी भर रोग से दूर रहिए
Happy Yoga Day
स्वास्थ्य जीवन जीना जिंदगी की जमा पूंजी
योग करना रोगमुक्त जीवन की कुंजी
Happy Yoga Day
योग है स्वास्थ्य के लिए लाभकारी
योग रोगमुक्त जीवन के लिए गुणकारी
Happy Yoga Day
रोगमुक्त जीवन जीने की हो चाहत
नियमित योग करने की डालो आदत
Happy Yoga Day
स्वयं को बदलो, जग बदलेगा
योग से सुखमय हर दिन खिलेगा
Happy Yoga Day
जो करता है योग, उसको नहीं छूता रोग
योगी बनो पवित्र बनो, जीवन को सार्थक बनाओ
Happy Yoga Day
योग कीजिए, रोग दूर भगाइए
रोज कीजिए, और जीते जाइये
Happy Yoga Day
योग जीवन का वह दर्शन है
जो मनुष्य को उसकी आत्मा से जोड़ता है
Happy Yoga Day
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं