विज्ञापन

नारी एक शक्ति, एक प्रेरणा, एक उम्मीद है, इन मैसेज और बधाई संदेश के साथ कहे 'महिला दिवस मुबारक हो'

International Women's Day 2025 : वूमेंस डे के मौके पर आप अपनी मां, बहन, बेटी या बीवी को बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं मोटिवेशनल कोट्स, मैसेज और भारत की 10 सशक्त महिलाओं के इंस्पिरेशनल कोट्स जो आप उन्हें भेज सकते हैं.

नारी एक शक्ति, एक प्रेरणा, एक उम्मीद है, इन मैसेज और बधाई संदेश के साथ कहे 'महिला दिवस मुबारक हो'
2025 International Women's Day : इन मैसेज के साथ महिला दिवस की बधाई दे सकते हैं.

Happy Women's Day 2025: 8 मार्च 1917 को महिलाओं ने अपने हक की लड़ाई के लिए हड़ताल की थी. इसके बाद यूनाइटेड नेशन ने इसी दिन को ध्यान में रखते हुए 1975 में आधिकारिक रूप से 8 मार्च को वूमेंस डे मनाने की घोषणा की. तब से लेकर हर साल 8 मार्च को इंटरनेशनल वूमेंस डे (Women's Day History) मनाया जाता है. जिसका उद्देश्य महिलाओं के प्रति समाज में सम्मान की भावना पैदा करना और उन्हें समान अधिकार दिलाना है. यह दिन महिला सशक्तिकरण (women empowerment Message) को बढ़ावा देने का दिन है. ऐसे में महिला दिवस की शुरुआत आप इन मैसेज, कोट्स, (Mahila Diwas Quotes In Hindi) के साथ कर सकते हैं और अपनी दोस्त, बहन, मां या बीवी को इन मैसेज के साथ महिला दिवस की बधाई दे सकते हैं.

महिला दिवस पर शक्ति और साहस का करें प्रदर्शन, इस तरह दें दमदार स्पीच, हर कोई कहेगा फख्र है वुमन‍िया

Latest and Breaking News on NDTV

वूमेंस डे 2025 मैसेज (Women's Day 2025 Message)

  • नारी शक्ति का सम्मान करें, यही असली सम्मान है. हैप्पी वूमेंस डे.
  • हर दिन नया उजाला, हर दिन नई मिसाल, महिला दिवस की शुभकामनाएं.
  • तुम हो सशक्त, तुम हो शक्ति, हैप्पी वूमेंस डे.
  • नारी बिना संसार अधूरा है, महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
  • सम्मान, शक्ति और सफलता की पहचान हो तुम. वूमेंस डे मुबारक.
  • खुद पर भरोसा रखो, तुम सब कुछ कर सकती हो. हैप्पी वूमेंस डे.
  • नारी के बिना यह दुनिया अधूरी है, महिला दिवस की बधाई.
  • हर नारी की मुस्कान में संसार की खुशी बसती है. हैप्पी वूमेंस डे.
  • तुम्हारी हिम्मत, तुम्हारी पहचान है. महिला दिवस की शुभकामनाएं.
  • नारी एक शक्ति, एक प्रेरणा, एक उम्मीद है. महिला दिवस मुबारक.
Latest and Breaking News on NDTV

महिला दिवस के खूबसूरत संदेश (Beautiful Messages For Women's Day)

  • हर सफलता के पीछे एक नारी की ताकत होती है.
  • नारी नमन, नारी सम्मान, यही है असली पहचान.
  • नारी घर की रौनक है, दुनिया की रोशनी है.
  • हौसले की उड़ान हो तुम, बधाई हो महिला दिवस की.
  • जहां नारी को सम्मान मिलेगा, वहां समाज आगे बढ़ेगा.
  • महिलाओं की हंसी, सशक्त समाज की निशानी.
  • शक्ति, प्रेम और करुणा का संगम है नारी.
  • हर नारी में देवी का वास होता है.
  • तुम सिर्फ एक दिन की नहीं, हर दिन की हो रानी.
  • नारी हो तो निर्भीक बनो, आगे बढ़ो, चमको.
Latest and Breaking News on NDTV

भारत की 10 सशक्त महिलाओं के कोट्स (Quotes Of 10 Strong Women Of India)

एक राष्ट्र की ताकत, वास्तव में महिलाओं की स्थिति में होती है- इंदिरा गांधी

आप बस अपने काम को प्यार करो, और तब हर चीज संभव हो सकती है- कल्पना चावला

शिक्षा के बिना प्रगति असंभव है- सावित्रीबाई फुले

मैं अपनी झांसी किसी को नहीं दूंगी- रानी लक्ष्मीबाई

अपने जीवन की दिशा खुद तय करें, क्योंकि किसी और का इंतजार करने से कुछ नहीं होगा- किरण बेदी

कोई भी चीज असंभव नहीं है. अगर आपके पास आत्मविश्वास है, तो आप कुछ भी कर सकते हैं- मैरी कॉम

अगर संगीत न हो, तो यह दुनिया अधूरी सी लगेगी-  लता मंगेशकर

अधिकार मांगे नहीं जाते, उन्हें छीनना पड़ता है- अरुंधति रॉय

कड़ी मेहनत और समर्पण से ही सफलता मिलती है- पी.वी. सिंधु

खूबसूरती आत्मविश्वास से आती है, बाहरी रूप से नहीं- सुष्मिता सेन 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: