विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2020

Women's Day 2020: एक दिन के लिए कलेक्टर बनी स्कूली छात्रा, लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

International Women's Day 2020: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2020 के लिए अभी से ही लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे मनाने की तैयारी शुरू कर दी है.

Women's Day 2020: एक दिन के लिए कलेक्टर बनी स्कूली छात्रा, लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
एक दिन के लिए कलेक्टर बनी स्कूल की यह छात्रा.
नई दिल्ली:

हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day 2020) मनाया जाता है. इसकी शुरुआत वैसे तो 1911 में हुई थी लेकिन संयुक्त राष्ट्र (United Nations) ने ऑफिशियली इसे 1977 में अपनाया था. इस दिन महिलाओं की सफलता का जश्न मनाया जाता है. केवल महिलाओं की सफलता ही नहीं बल्कि इस महिलाओं को प्रेरित करने और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल इस दिन को मनाया जाता है. 

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु और मैसूर के बीच महिलाओं ने चलाई राज्य रानी एक्सप्रेस तो रेल मंत्री ने किया ट्वीट, देखें Video

हर साल देशभर में भी महिला दिवस (Women's Day) के मौके पर बहुत से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसी के साथ इस बार भी अभी से ही महिला दिवस (Women's Day 2020) मनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2020 के लिए अभी से ही लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे मनाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसी बीच हाल ही में महाराष्ट्र के बुलढाणा की जिला मजिस्ट्रेट और कलेक्टर सुमन रावत चंद्र ने एक ट्वीट शेयर किया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. उनके इस ट्वीट में स्कूल की एक छात्रा उनकी कुर्सी पर बैठी हुई नजर आ रही है. 

स्कूल की छात्रा की तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक हफ्ते के लिए स्कूलों की कुछ होनहार छात्राओं को एक दिन के लिए कलेक्टर बनने का मौका दिया जा रहा है. आज की हमारी कलेक्टर जिला परिषद स्कूल की छात्रा पूनम देशमुख हैं''. 

इसी ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए सुमन रावत चंद्र ने लिखा, ''कलेक्टर बनकर वह आज अपना काम काफी अच्छे से कर रही है. उसे यकीन है कि वह एक दिन सफल होगी और उसने संकल्प लिया है कि वह मेहनत करेगी और बाकी लड़कियों को भी प्रेरित करेगी''. 

कलेक्टर सोनम रावत चंद्र की पहल की ट्विटर पर लोग काफी सराहना कर रहे हैं और उनके दोनों ट्वीटों पर काफी तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''यह बहुत इंस्पायरिंग है''. वहीं एक अन्य ने लिखा, ''यह वाकई हम सबको प्रेरित कर रहा है''. तीसरे ने लिखा, ''युवाओं को प्रेरित करने के लिए सराहनीय पहल''. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: