विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2018

Women's Day Google Doodle: 'औरतें वो नहीं सुनना चाहती जो आप सोचते हैं, औरतें वो सुनना चाहती हैं जो वो सोचती हैं', पढ़ें 8 शानदार मैसेजेस

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों में काम कर रही महिलाओं को खास सम्मान दिया जाता है.

Women's Day Google Doodle: 'औरतें वो नहीं सुनना चाहती जो आप सोचते हैं, औरतें वो सुनना चाहती हैं जो वो सोचती हैं', पढ़ें 8 शानदार मैसेजेस
अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस 2018 Google Doodle: खास मैसेजेस
नई दिल्ली: पूरी दुनिया में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्यार को दिखाने के लिए वुमन्स डे मनाया जाता है. हर साल इंटरनेशनल वुमन्स डे 8 मार्च को सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों में काम कर रही महिलाओं को खास सम्मान दिया जाता है. कई-कई जगह महिला कर्मचारियों को खास तोहफे या फिर गुलाब दिया जाता है. महिलाओं के रंग माने जाने वाले बैंगनी कलर से ऑफिस या दफ्तरों को सजाया जाता है. 

International Women's Day: कल इन 3 मेट्रो स्टेशनों पर होगा महिला कर्मचारियों का राज

सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि बाहर विदेशों में भी International Women's Day को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. आपको बता दें कि सबसे पहला महिला दिवस न्यूयॉर्क शहर में 1909 में एक समाजवादी राजनीतिक कार्यक्रम के तौर पर मनाया गया. आगे चलकर 1917 में सोवियत संघ ने 8 मार्च को राष्ट्रीय छुट्टी घोषित किया. अब धीरे-धीरे इस दिन को मदर्स डे, वैलेंटाइन डे और फादर्स डे की तरह ही मनाया जाने लगा.

प्रेग्नेंसी के दौरान ट्रैवल करते वक्त इन 5 बातों का रखें ख्याल

अगर आपकी जिंदगी में भी कोई महिला हैं जैसे मां, बहन, बीवी या दोस्त, तो उन्हें भी इस दिन की बधाई दें और ये मैसेज फॉरवर्ड करें. 

ग्लैमरस अंदाज में आमिर की 'बेटी', ट्रैकसूट छोड़ दिखीं स्टाइलिश कपड़ों में​

औरत का इस दुनिया में मान है
औरत एक बहन है
एक बेटी है, एक पत्नी है
औरत के बिना यह जहांन कुछ भी नहीं है
Happy Women's Day

 
international womens day 2018

8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
की आपको हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Women's Day

 
international womens day 2018

पापा की वो लाड़ली, मां की वो जान
दिल नादान, पर करती है सबके लिए जान कुर्बान
है भाइयों की मुस्कान, परिवार की शान
ये है एक लड़की की पहचान
Happy Women's Day

 
international womens day 2018

हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए
हजारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए
पर एक 'स्त्री' अकेली ही काफी है...घर को स्वर्ग बनाने के लिए
Happy Women's Day

 
international womens day 2018

कोई भी देश यश के शिखर पर
तब तक नहीं पहुंच सकता
 जब तक उसकी महिलाएं 
कंधे से कंधा मिलाकर ना चलें
Happy Women's Day

 
international womens day 2018

औरतें वो नहीं सुनना चाहती जो आप सोचते हैं
औरतें वो सुनना चाहती हैं जो वो सोचती हैं
Happy Women's Day

 
international womens day 2018

जब आप एक आदमी को शिक्षित करते हैं तब सिर्फ एक आदमी शिक्षित होता है
लेकिन जब आप एक स्त्री को शिक्षित करते हैं तब एक पीढ़ी शिक्षित होती है
Happy Women's Day

 
international womens day 2018

आदमी अपनी किस्मत नहीं बनाता
बल्कि औरत आदमी की किस्मत को तय करती है
Happy Women's Day

 
international womens day 2018


देखें वीडियो - राजपथ पर दिखी महिला शक्ति
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com