
International Waffle Day 2022: हर साल 25 मार्च को इंटरनेशनल वफ्ल्स डे मनाया जाता है. इस दिन वफल लवर्स अपने फेवरेट और डिलिशियस वफल्स का लुत्फ उठाते हैं. वैसे तो वफल खाने का कोई एक दिन नहीं होता, जब चाहे इनका मजा उठाया जा सकता है, लेकिन इंटरनेशनल वफ्ल्स डे आपको ये मौका देता है कि आप अपने फेवरेट फ्लेवर के साथ वफल में कुछ नया आजमा सकते हैं. तो इस मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी वफल डिलीशियस डिशेज जिनका नाम सुनकर ही मुंह में पानी आ जाएगा.
होल ग्रेन वफ्ल्स विद स्ट्रॉबेरी रूबर्ब टॉपिंग
होल ग्रेन आटे और अंडों से बने ये हल्के और कुरकुरे रूबर्ब वफ्ल्स मीठी और चटपटी रूबर्ब सॉस और मेपल सिरप के साथ सर्व किए जाते हैं. अगर आपके पास कोई बचा हुआ सॉस है तो इसे फ्रोजन योगर्ट के एक स्कूप पर छिड़कें और एंजॉय करें. ये स्ट्रॉबेरी रूबर्ब बहुत ही डिलिशियस होते हैं. तो तैयार हो जाइए इन स्वादिष्ट वफल का लुत्फ उठाने के लिए. इसे बनाने में लगभग 40 मिनट का समय लगता है.

बेल्जियम स्टाइल का वेफल आपको आपके पसंदीदा कुरकुरे वफ़ल के ऊपर बेल्जियम चॉकलेट का एक अमेज़िंग टेस्ट देगा. यह सभी चॉकलेट लवर्स के फेवरेट्स में से एक है.
इंटरनेशनल वफ्ल्स डे 2022 पर रेड वेलवेट वफल आपका सबसे अच्छा ब्रेकफास्ट हो सकता है. तो अगर आप रेड वेलवेट फ्लेवर पसंद करते हैं तो क्रंची और सॉफ्ट फ्लेवर वाला ये डिलिशियस वफल एंजॉय कर सकते हैं.

अगर आपको खाने के साथ एक्सपेरिमेंट करने में वाकई मजा आता है, तो आप घर पर बने चिकन और वफल की इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें. ये एक सुपर टेस्टी और यमी कॉम्बिनेशन है जो नॉनवेज लवर्स को यकीनन बहुत पसंद आएगा.
हैम और पनीर वफ़ल शायद सबसे बेस्ट ब्रंच फूड्स में से एक है. थोड़ी सी मिठास के लिए ऊपर से चाशनी डालें. मीठा और नमकीन कंट्रास्ट स्पेशल रेसिपी को सुपर डिलीशियस टेस्ट देता है. हैम और पनीर का ये सुपर बेस्ट कॉन्बिनेशन आप ब्रंच में एंजॉय कर सकते हैं.
क्या कोरोना की चौथी लहर आएगी? क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं