Peace Day: 21 सितंबर को विश्व शांति दिवस (International Peace Day) मनाया जाता है. इस खास दिन का उद्देश्य होता है सभी देशों और उसमें रहने वाले लोगों के बीच शांति को बढ़ावा देना. इस साल इंटरनेशनल पीस डे की थीम का नाम है "Climate Action for Peace". इस खास थीम को चुनने का मकसद है जलवायु परिवर्तन पर खास ध्यान देना. ऐसा मानना है कि जलवायु में हो रहा परिवर्तन विश्व की शांति और सुरक्षा के लिए बेहद खतरनाक है. इस शांति दिवस (Shanti Diwas) पर आप अपना सहयोग यहां दिए जा रहे 10 मैसेज को भेजकर दे सकते हैं. यहां इंटरनेशनल पीस डे के खास मैसेज (International Peace Day Messages) दिए गए हैं, जिन्हें एक-दूसरे को भेजकर आप शांति को बढ़ावा दे सकते हैं.
शांति की शुरुआत
मुस्कुराहट के साथ होती है
लोग हमेशा युद्ध करते हैं
जब वो कहते हैं कि उन्हें
शांति प्रिय है
वह जो शांति और चैन से रहना चाहता है
उसे हर वो चीज नहीं बोलनी चाहिए
जो वो जानता या देखता है
शांति अपने आप में ईनाम है
सिर्फ शांति के बारे में बात करना पर्याप्त नहीं है
उसमें यकीन भी करना होगा
सिर्फ यकीन करना पर्याप्त नहीं है
उस पर काम भी करना होगा
अहिंसा मेरे विश्वास की पहली वस्तु है
यह मेरे मत की आखिरी वस्तु भी है
मानव जब सभी इच्छायों को त्याग देता है
और मैं और मेरा जैसी भावना से मुक्त हो जाता है
वह जीवन में शांति प्राप्त करता है
हजारों उन खोखले शब्दों की तुलना में
बेहतर वह एक शब्द है, जो शांति को लाता है
अंदर से शांति आती है
इसकी तलाश बाहर मत करो
शांति यद्ध से सिर्फ बेहतर नहीं है
बल्कि कहीं और ज्यादा कठिन भी है
लाइफस्टाइल से खबरें भी है...
International Day of Peace: क्यों मनाया जाता है विश्व शांति दिवस, जानिए इसके बारे में सबकुछ
सैयद अकबरुद्दीन ने कहा- कश्मीर मुद्दे को उठाकर पाकिस्तान नीचे गिरेगा, तो हम ऊंचा उठेंगे
Immunity System बेहतर बनाने के 6 सबसे आसान तरीके, अपनाएंगे तो नहीं होंगे बीमार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं