विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2021

International beer day 2021: आज है इंटरनेशनल बीयर डे, कब हुई थी शुरुआत, दोस्तों को ऐसे करें विश

International beer day 2021: अगर आप बीयर के दीवाने हैं, तो जान लें कब है इंटरनेशनल बीयर डे.

International beer day 2021: आज है इंटरनेशनल बीयर डे, कब हुई थी शुरुआत, दोस्तों को ऐसे करें विश
International beer day 2021
नई दिल्ली:

International Beer Day 2021: वीकंड पर दोस्त और ठंडी बीयर हो तो शाम का मजा दुगुना हो जाता है. बीयर का इतिहास काफी पुराना है, ये कह सकते आज भी बीयर लोगों की पसंदीदा ड्रिंक में शामिल है. अगर आप बीयर के दीवाने हैं तो बता दें, आज इंटरनेशनल बीयर डे 6 अगस्त को है. बता दें, इस दिन को मनाने की शुरुआत  कैलिफोर्निया, अमेरिका में 2007 से हुई थी.

जानें- आप कोरोना वायरस के दौरान कैसे मना सकते हैं इंटरनेशनल बीयर डे

आप हमेशा अपने दोस्तों और परिवार को बुला सकते हैं और कुछ अच्छी बीयर पी सकते हैं. महामारी को देखते हुए, यह संभावना है कि ज्यादातर लोग घर के अंदर ही रहना पसंद करेंगे. हालांकि, यदि आप ऐसे क्षेत्र में रहते हैं जो आपको बार और रेस्तरां में जाने की अनुमति देता है, तो आप वहां भी जाकर बीयर पी सकते हैं.  

दोस्तों को भेजे ये फेमस कोट्स और करें विश

- "बीयर इस बात का जीता जागता सबूत है कि भगवान हमसे प्यार करते हैं और चाहते हैं कि हम खुश रहें।" - Anonymous

- "आज, मैं एक नायक था. मैंने एक बोतल में फंसी कुछ बीयर को बचा लिया है।" -  Anonymous

- "दूध बच्चों के लिए है. जब आप बड़े हो जाते हैं तो आपको बीयर पीनी होती है." - Arnold Schwarzenegger

- "बीयर, यह दुनिया में सबसे अच्छा अच्छी ड्रिंक है. - Jack Nicholson

- "वह एक बुद्धिमान व्यक्ति थे जिन्होंने बीयर का आविष्कार किया था।" —  Plato

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com