विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2018

Instagram India Awards: विराट-अनुष्का की शादी की ये फोटो हुई सुपरहिट, दीपिका से हारी प्रियंका

इंस्टाग्राम अवॉर्ड में विराट और अनुष्का शर्मा की शादी की फोटो को साल 2017 की सबसे ज्यादा Likes मिलने वाली तस्वीर के सम्मान से नवाजा गया. इनकी तस्वीर को 45 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले.

Instagram India Awards: विराट-अनुष्का की शादी की ये फोटो हुई सुपरहिट, दीपिका से हारी प्रियंका
Virushka की शादी की फोटो फिर चर्चा में, दीपिका ने जीता ये खिताब, जानें क्या है मामला
नई दिल्ली: इंस्टाग्राम ने पहली बार भारत में अवॉर्ड अनाउंस किए. इसमें इंडिया में इंस्टाग्राम ऐप पर सबसे ज्यादा लाइक्स और एंगेज रहने वाले अकाउंट्स को अवॉर्ड दिया गया. इसमें दीपिका पादुकोण और विराट कोहली ने बाजी मारी है. पद्मावती स्टार दीपिका पादुकोण को 'Most Followed Account' का खिताब मिला, तो विराट कोहली को 'Most Engaged Account' अवॉर्ड से नवाजा गया. वहीं, विराट और अनुष्का शर्मा की शादी की फोटो को साल 2017 की सबसे ज्यादा Likes मिलने वाली तस्वीर के सम्मान से नवाजा गया. विराट और अनुष्का की शादी की तस्वीर को 45 लाख लाइक्स मिले. वहीं, इंस्टाग्राम खुद विश्व का सबसे बड़ा फोटो शेयरिंग App बना, जिस पर 800 मिलियन लोग मौजूद हैं. आपको बात दें इंस्टाग्राम को फेसबुक ने खरीदा हुआ है.
    
ये है दीपिका पादुकोण की फिट बॉडी का राज, Video में दिखाया...​

इस अवॉर्ड में दीपिका ने प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट को अपने फॉलोवर्स से हराया. दीपिका के इंस्टाग्राम अकाउंट को फिलहाल 22.4 मिलियन लोगों ने फॉलो किया हुआ है. वहीं, इनसे जरा से कम यानी 22 मिलियन प्रियंका चोपड़ा के फॉलोवर्स हैं. आलिया भट्ट के 20 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.  

मम्मी के इस 1 नुस्खे ने बना दिए 'Bepannaah' की एक्ट्रेस के बालों को इतना खूबसूरत, बताया ग्लोइंग चेहरे का राज भी

हाल ही में नवम्बर 2017 को दीपिका पादुकोण को इंस्टाग्राम पर 20 मिलियन फॉलोवर्स होने की सफलता पर ट्रॉफी भी दी गई. और अब, उन्हें 'Most Followed Account' का खिताब मिला.  

सामने आई विराट-अनुष्का के हनीमून की पहली तस्वीर

वहीं, इस लिस्ट में शाहिद कपूर के छोटे भाई और फिल्म धड़क के एक्टर ईशान खट्टर ने सरप्राइज एंट्री मारी है. ईशान को इंस्टाग्राम की तरफ से 'Emerging Account' का खिताब मिला. क्योंकि साल 2017 में ईशान के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर्स और एजगेजमेंट काफी तेजी से बड़ी. 

देखें विराट-अनुष्का की शादी का पूरा एल्बम

यहां देखें दीपिका पादुकोण, विराट और ईशान के साल 2017 के सबसे ज्यादा पसंद किए गए इंस्टाग्राम पोस्ट्स. 

 
 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

 

A post shared by Ishaan Khatter (@ishaan95) on

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com