
चीन (China) के शहर वुहान (Wuhan) में कोरोनावायरस (Coronavirus) के फैलने के बाद वहां फंसे 323 भारतीयों को एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली लाया गया है. आपको बता दें, कोरोनावायरस, चीन के वुहान शहर से ही फैला है और इस वजह से वहां पर लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. इस वजह से वुहान में लोगों को खाने की कमी का सामना करना पड़ रहा है और रोजाना कोरोनावायरस से पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है.
इसी बीच चीन से वापस लाए गए सभी 323 भारतीयों की इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्कैनिंग की गई और इसके बाद उन्हें भारतीय सेना और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा स्थापित दिल्ली और हरियाणा के शिविर में सुविधाओं के लिए ले जाया गया.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से निपटने के लिए चीन ने 10 दिन में बना डाला 1500 बिस्तरों वाला अस्पताल
इसी बीच मानेसर में सेना के शिविर का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वुहान से वापस आए कुछ भारतीय खुशी से नाचते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में कुछ लड़के मुंह पर मास्क लगा कर हरियाणवी गाने पर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.
#WATCH Indian students who were brought back from Wuhan, China, dance at the quarantine facility of Indian Army in Manesar, Haryana, where they are currently lodged. #Coronavirus (Source - Indian Army) pic.twitter.com/tGDCTO0cNX
— ANI (@ANI) February 2, 2020
एक ओर जहां कई लोग चीन से वापस आए लोगों को देख कर खुश हैं तो वहीं दूसरी ओर कइयों ने इन लोगों के साहस की सराहना की. एक यूजर ने लिखा, ''ऐसी स्थिति में असली लड़ाई खुद के दिमाग के के साथ होती है. आप सभी को इस तरह से देख कर काफी खुशी हुई''. वहीं एक अन्य ने लिखा, ''यह प्यार और भारतीय सांस्कृति है''. वहीं तीसरे ने लिखा, ''हम भारतीय जानते हैं कि किस तरह से खुश रहना है, फिर चाहे स्थिति खराब ही क्यों न हो''.
वहीं कुछ अन्यों ने इस पर मजेदार रिएक्शन भी दिया.
Thank god, Our boys are affected by wrong corona
— फेसिस्ट पप्पू पंचर (बर्लिन वाले)???????????? (@jrstark007) February 2, 2020
@ISpeakHenceIAm @AlphaWo40963407
— ᴀɴᴋɪᴛ ᴅʜᴀᴡᴀɴ (@Ankitdhawan101) February 2, 2020
Coronovirus: pic.twitter.com/PRNSTTADTc
गौरतलब है कि चीन के अलावा कई अन्य देशों में भी कोरोना वायरस के मामले सामने आने लगे हैं. इनमें भारत, हांगकांग, थाइलैंड, मकाऊ, ताइवान, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, कोरिया, जापान, फ्रांस, मलेशिया, वियतनाम और नेपाल शामिल है.
Video: क्या है कोरोना वायरस, जानें इसके कारण, लक्षण, इलाज और बचाव के उपाय
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं