विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2020

TIME Kid of The Year: भारतीय-अमेरिकी गीतांजलि राव ने जीता TIME अवॉर्ड, बनीं पहली ‘किड ऑफ द ईयर’

भारतीय मूल की 15 साल की अमेरिकी किशोरी गीतांजलि राव को उनके शानदार कार्य के लिए टाइम पत्रिका ने अब तक का पहला ‘किड ऑफ द ईयर’ जीता है.

TIME Kid of The Year: भारतीय-अमेरिकी गीतांजलि राव ने जीता TIME अवॉर्ड, बनीं  पहली ‘किड ऑफ द ईयर’
TIME Kid of The Year: भारतीय-अमेरिकी गीतांजलि राव ने जीता TIME अवॉर्ड, बनीं पहली ‘किड ऑफ द ईयर’
न्यूयार्क:

भारतीय मूल की 15 साल की अमेरिकी किशोरी गीतांजलि राव (Gitanjali Rao) को उनके शानदार कार्य के लिए टाइम पत्रिका (Time Magazine) ने अब तक का पहला ‘किड ऑफ द ईयर' (kid of the year) जीता है. वह एक मेधावी युवा वैज्ञानिक एवं आविष्कारक हैं. गीतांजलि ने प्रौद्योगिकी का उपयोग कर दूषित पेयजल से लेकर अफीम की लत और साइबर धौंस जैसे मुद्दों से निपटने के मामले में शानदार कार्य किया है. टाइम ने कहा, ‘‘यह दुनिया उन लोगों की है जो इसे आकार देते हैं.'' टाइम की प्रथम ‘किड ऑफ द ईयर' के लिये 5,000 से अधिक दावेदारों में से गीतांजलि का चयन किया गया. टाइम स्पेशल के लिए अदाकारा एवं सामाजिक कार्यकर्ता एंजलीना जोली ने उनका साक्षात्कार लिया.

गीतांजलि ने कोलोरैडो स्थित अपने घर से जोली के साथ डिजिटल माध्यमों से की गई बातचीत के दौरान अपनी प्रक्रियाओं के बारे में कहा, ‘‘अवलोकन करें, सोच विचार करें, अनुसंधान करें, निर्मित करें और उसे बताएं. '' टाइम के मुताबिक किशोरी ने कहा, ‘‘हर समस्या का हल करने की कोशिश ना करें, बल्कि उस एक पर ध्यान केंद्रित करें जो आपको उकसाता हो. यदि मैं यह कर सकती हूं तो कोई भी यह कर सकता है.'' गीतांजलि ने कहा, कि उसकी पीढ़ी कई समस्याओं का सामना कर रही है जो पहले कभी नहीं आई थी.

टाइम पत्रिका में आने पर शाहीन बाग की दादी ने कहा, कहीं अधिक खुशी होती अगर...

किशोरी ने कहा, ‘‘लेकिन साथ ही, हम पुरानी समस्याओं का भी सामना कर रहे हैं जो अब भी मौजूद है. जैसे कि हम यहां एक नयी वैश्विक महामारी का सामना कर रहे हैं और हम अब भी मानवाधिकारों के मुद्दे का सामना कर रहे हैं. ऐसी समस्याएं हैं जो हमने पैदा नहीं की हैं लेकिन उनका अब हमें प्रौद्योगिकी के जरिए हल करना है, जैसे कि जलवायु परिवर्तन और साइबर धौंस. गीतांजलि ने कहा, कि जब वह दूसरी या तीसरी ग्रेड में थी तभी से उसने यह सोचना शुरू कर दिया था कि वह विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का उपयोग किस तरह से सामाजिक बदलाव लाने में कर सकती है. किशोरी ने बताया कि वह जब 10 साल की थी तब उसने अपने माता पिता से कहा था कि वह कार्बन नैनो ट्यूब सेंसर प्रौद्योगिकी पर डेनवर वाटर क्वालिटी रिसर्च लैब में अनुसंधान करना चाहती है.

टाइम मैगजीन का यू-टर्न, अब नरेंद्र मोदी को बताया भारत को एक सूत्र में पिरोने वाला प्रधानमंत्री  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com