Indian Air Force Day 2020: भारतीय वायु सेना दिवस हर साल 8 अक्टूबर को हिंडन बेस पर, दिल्ली के पास गाजियाबाद में मनाया जाता है. जहाँ IAF के प्रमुख और तीनों सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद होते हैं. इस वर्ष देश भारतीय वायुसेना की 88 वीं वर्षगांठ मना रहा है.
इस दिन गाजियाबाद के हिंडन बेस में भारतीय वायुसेना के पायलटों द्वारा विभिन्न विमानों द्वारा एक शानदार एयर शो प्रदर्शित किया जाता है. समारोह में सबसे महत्वपूर्ण और पुराने विमानों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया जाता है. भारतीय वायुसेना दिवस राष्ट्रीय सुरक्षा के किसी भी संगठन में आधिकारिक और आधिकारिक रूप से भारतीय वायु सेना के लोगों को जागरूक करने के लिए भी मनाया जाता है.
यह भी पढ़ें- वायुसेना दिवस पर गाजियाबाद से राफेल भरेगा उड़ान, फ्लाई पास्ट होगा
हम 8 अक्टूबर को क्यों मनाते हैं भारतीय वायु सेना दिवस ?
इंडियन एयरफोर्स जिसे भारतीय वायुसेना के रूप में भी जाना जाता है, आधिकारिक तौर पर ब्रिटिश साम्राज्य द्वारा 8 अक्टूबर 1932 को स्थापित की गई थी, क्योंकि उस समय भारत पर अंग्रेजों का शासन था. भारतीय वायुसेना (IAF) तीन भारतीय सशस्त्र बलों की हवाई शाखा है और उनका प्राथमिक मिशन संघर्ष के समय में भारतीय हवाई क्षेत्र को सुरक्षित करना और हवाई गतिविधियों का संचालन करना था.
IAF की पहली एसी(AC) उड़ान 1 अप्रैल, 1933 को अस्तित्व में आई. ब्रिटिश शासन के तहत, IAF को 'रॉयल इंडियन एयर फोर्स' कहा जाता था. हालांकि, आजादी के बाद (1950 में) सरकार द्वारा एक गणतंत्र में परिवर्तित होने के साथ ही यह भारतीय वायुसेना में बदल गया.
यह भी पढ़ें- Air Force Day: आसमान में दिखा भारत का दम, अभिनंदन ने इस तरह उड़ाया MiG-21, देखें VIDEO
भारत के राष्ट्रपति के पास वायुसेना के सर्वोच्च कमांडर का पद होता है. वायुसेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल वायुसेना के परिचालन कमान के लिए जिम्मेदार होता है. 170,000 से अधिक कर्मचारी भारतीय वायुसेना के साथ सेवा में हैं. इसके कर्मी और विमान की संपत्ति दुनिया की वायुसेना में चौथे स्थान पर है.
वायुसेना को 5 परिचालन और 2 कार्यात्मक कमांडों में विभाजित किया गया है. प्रत्येक कमांड की देखरेख एयर मार्शल के रैंक के साथ एक वायु अधिकारी कमांडिंग-इन-चीफ द्वारा की जाती है. एक ऑपरेशनल कमांड का उद्देश्य अपने जिम्मेदारी वाले क्षेत्र के भीतर विमान का उपयोग करके सैन्य संचालन करना है और कार्यात्मक कमांड की जिम्मेदारी लड़ाकू तत्परता को बनाए रखना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं