
गर्मियों में अगर रहना है कंफर्ट और स्टाइलिश तो पहनें ऐसे ड्रेसेस
अगर पुरुषों के फैशन की बात की जाए तो उनके पास लड़कियों की तुलना में बहुत कम ऑप्शन होते है. ऐसे में अगर आपको कुछ अलग दिखना है तो कुछ ऐसा ट्राई करें, जो आपको परफेक्ट और स्टाइलिश लुक देने के साथ मेच्योर और फ्रेंडली लुक भी दे. इसके लिए आप पोलो टीशर्ट ट्राई कर सकते हैं. इन टी-शर्ट्स को पहले खिलाड़ियों की पसंद समझा जाता था, लेकिन बदलते फैशन के दौर में यह पुरुषों की पसंदीदा स्टाइल सेगमेन्ट बन गई है.
पोलो इन ऑफिस
यदि आप डेली ऑफिस में फॉर्मल पैंट-शर्ट पहनकर बोर हो गए हैं और अपना लुक थोड़ा बदलना चाहतें है तो आप ऑफिस में पोलो टी-शर्ट के लो शेड को पहन सकते हैं. ये आपको मेच्योर लुक के साथ ही फ्रेंडली स्टाइल भी देंगीं.
क्योकि ये आराम का मामला है
आज के दौर में हर व्यक्ति घर हो या बाहर हमेशा 'रेडी टू गो' दिखना चाहता है, लेकिन इसके बीच वो ऐसी ड्रेस चाहता है, जिसमें उसे 'वो घर वाला रिलैक्स' भी मिले. आपकी इस समस्या का समाधान है पोलो टी-शर्ट, जो अपने आप में एक, अपना कमर्फट जोन है. आप पोलो टी-शर्ट के साथ जीन्स, केपरी, पैंट और अपने शॉर्ट्स भी पहन सकते हैं.
इम्प्रेशन में ज्यादा और दाम में कम
पोलो टी-शर्ट की एक बड़ी खासियत ये भी है कि ये आपके स्टाइल को इम्प्रेशिव तो बनाती ही है और यह आपके पॉकेट पर भी ज्यादा बोझ नहीं डालती. ये बाजार में कई रंगों में उपलब्ध है और की कीमत 300 रुपये से 1000 तक हो सकती है. इस गर्मी में अगर आप भी दिखना चाहते हैं स्टाइलिश और कंफर्ट तो आज ही ट्राई करें पोलो टी-शर्ट.
पोलो इन ऑफिस
यदि आप डेली ऑफिस में फॉर्मल पैंट-शर्ट पहनकर बोर हो गए हैं और अपना लुक थोड़ा बदलना चाहतें है तो आप ऑफिस में पोलो टी-शर्ट के लो शेड को पहन सकते हैं. ये आपको मेच्योर लुक के साथ ही फ्रेंडली स्टाइल भी देंगीं.
क्योकि ये आराम का मामला है
आज के दौर में हर व्यक्ति घर हो या बाहर हमेशा 'रेडी टू गो' दिखना चाहता है, लेकिन इसके बीच वो ऐसी ड्रेस चाहता है, जिसमें उसे 'वो घर वाला रिलैक्स' भी मिले. आपकी इस समस्या का समाधान है पोलो टी-शर्ट, जो अपने आप में एक, अपना कमर्फट जोन है. आप पोलो टी-शर्ट के साथ जीन्स, केपरी, पैंट और अपने शॉर्ट्स भी पहन सकते हैं.
इम्प्रेशन में ज्यादा और दाम में कम
पोलो टी-शर्ट की एक बड़ी खासियत ये भी है कि ये आपके स्टाइल को इम्प्रेशिव तो बनाती ही है और यह आपके पॉकेट पर भी ज्यादा बोझ नहीं डालती. ये बाजार में कई रंगों में उपलब्ध है और की कीमत 300 रुपये से 1000 तक हो सकती है. इस गर्मी में अगर आप भी दिखना चाहते हैं स्टाइलिश और कंफर्ट तो आज ही ट्राई करें पोलो टी-शर्ट.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं