
Milk tea side effects : सुबह की शुरुआत ज्यादातर लोग दूध वाली चाय की चुस्कियों के साथ करते हैं. कुछ तो ऐसे भी हैं, जो अगर सुबह में चाय न पिएं तो उन्हें सिर में दर्द भी शुरु हो जाती है. अगर आपको भी ऐसी कोई समस्या महसूस होती है, तो फिर आपके लिए हम यहां पर चाय से जुड़ी एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं, जिसे जानने के बाद आप निश्चित ही चाय पीना कुछ समय के लिए छोड़ सकते हैं. आइए जानते हैं 1 महीने दूध वाली चाय न पीने से शरीर पर क्या असर पड़ सकता है.
दूध वाली चाय न पीने के फायदे - Benefits of not drinking milk tea
- अगर आप दूध वाली चाय 1 महीने के लिए नहीं पीते हैं, तो फिर आपका वजन कंट्रोल में रह सकता है. इससे वेट लॉस करने में आपको मदद मिलेगी. यह एसिडिटी जैसी परेशानी को भी कम कर सकता है.
- वहीं, दूध वाली चाय का सेवन न करने से आपकी नींद की गुणवत्ता भी बेहतर होती है. इससे त्वचा की चमक भी बढ़ती है और चेहरा स्वस्थ और चमकदार नजर आता है.यह आपका एनर्जी लेवल भी बढ़ाएगा और हार्ट हेल्थ को भी बेहतर रखता है.
- दूध वाली चाय में चीनी की मात्रा अधिक होती है, जो ब्लड शुगर (blood sugar control tips) के खतरे को बढ़ा सकती है. ऐसे में अगर आप दूध वाली चाय नहीं पीते हैं, तो डायबिटीज के रिस्क को कम करने में मदद मिल सकती है.
- दूध वाली चाय में लैक्टोज की मात्रा अधिक होती है, जो पाचन तंत्र (Digestive system) के लिए हानिकारक हो सकती है. अगर आप दूध वाली चाय नहीं पीते हैं, तो आपका पाचन तंत्र में मजबूत बना रहेगा.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं