विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2020

Ice Cube Masks For Skin: अपनी त्वचा को रिफ्रेश करने के लिए इस्तेमाल करें ये आसान DIY आइसक्यूब मास्क

Ice Cube Mask for Skin in Hindi: नींबू एक नेचुरल एंटीऑक्सिडेंट है, जो त्वचा से तेलियपन को कम करता है और स्किन को डैमेज होने से बचाता है.

Ice Cube Masks For Skin: अपनी त्वचा को रिफ्रेश करने के लिए इस्तेमाल करें ये आसान DIY आइसक्यूब मास्क
इन आसान तरीकों से आप भी बना सकते हैं DIY Ice Cube Mask.
नई दिल्ली:

DIY Ice Cube Mask for Skin: तपती गर्मी और अधिक तापमान होने की वजह से गर्मियों का मौसम त्वचा के लिए थोड़ा मुश्किल होता है. इसके ऊपर से धूल मिट्टी की वजह से त्वचा पर मुंहासे और रैशेज हो जाते हैं, जिनसे डील कर पाना और भी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में जरूरी है कि आप भी अपनी त्वचा को थोड़ा ब्रेक दें और फ्रेशिंग स्किन केयर की ओर ध्यान दें और वो भी आसान DIY आइस क्यूब मास्क (Ice Cube Masks for Skin in Hindi) की मदद से. इससे आपके चेहरे को ठंक मिलेगी और आपका चेहरा रिफ्रेश महसूस करेगा. 

नींबू और पूदीने के आइस क्यूब्स (Lemon Mint Ice Cube Mask)
नींबू एक नेचुरल एंटीऑक्सिडेंट है, जो त्वचा से तेलियपन को कम करता है और स्किन को डैमेज होने से बचाता है. वहीं पुदीने में एंटीबैक्टीरियल प्रोपर्टीज होती हैं, जो मुंहासों को दूर करती हैं और सेंसिटिव त्वचा के लिए फायदेमंद है. 

ऐसे बनाएं मास्क
- नींबू के छोटे छोटे टुकड़े कर लें.
- 10-12 पुदीने की पत्तियां लें और अच्छे से धो लें.
- अब बर्फ की ट्रे में पानी भर लें.
- अब आइस ट्रे में पुदीने की पत्तियों को डालें और नींबू का रस डाल दें.
- अब इसे फ्रिज में जमने के लिए रख दें और बस ये तैयार है.
- बर्फ की क्यूब को बाहर निकालें और अपने चेहरे पर लगाएं.
- सर्कुलर मोशन में बर्फ की टुकड़ी को 7 से 8 मिनट के लिए त्वचा पर घुमाएं.

इससे आपकी त्वचा पर जलन की समस्या कम होगी और साथ ही आपकी त्वचा को ठंडक भी मिलेगी. 

स्ट्रोबेरी और शहद की आइस क्यूब (Strawberry Honey Ice Cube Mask)
स्ट्रोबेरी में बहुत से फायदे होते हैं और इस वजह से ये आपकी स्किन की प्रोबल्स को दूर करने के लिए एक दम परफ्केट है. पफी आइज से छुटकारा दिलाने के अलावा स्ट्रोबेरी आपके चेहरे को भी टोन करती है. आप चाहें तो इसमें शहद भी मिला सकते हैं, जिससे आपके मुंहासें की समस्या कम होगी. 

ऐसे बनाएं मास्क
- 2-3 स्ट्रोबेरी के बड़े-बड़े टुकड़े कर लें.
- स्ट्रोबेरी को काटते वक्त इस बात ध्यान रखें कि आप उसकी शेप खराब न करें.
- अब अपनी बर्फ की ट्रे में पानी डालें और उसमें स्ट्रोबेरी डालें.
- सभी स्क्वायर में शहद की भी 2-3 बूंदे डालें.
- अब ट्रे को जमने के लिए फ्रीजर में रख दें.
- एक बार बर्फ जमने के बाद क्यूब को अपने चेहरे पर रब करें. 
- अपने पूरे चेहरे पर क्यूब को सर्कुलर मोशन में रब करें.

ध्यान रखें कि आप अपनी त्वचा को बर्फ से बहुत ज्यादा न रगड़ें, क्योंकि इससे आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुंच सकता है. कम से कम 2 मिनट के लिए रब करें और फिर 1 मिनट का ब्रेक दें. इस प्रोसेस को बर्फ के पिघलने से पहले 3 से 4 बार दोहराएं.

फूल और ग्लिसरिन के आइस क्यूब (Flower and Glycerin Ice Cube Mask)

floral ice cubes

फेसवॉश से लेकर लोशन तर फूलों का इस्तेमाल कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में किया जाता है. ये फूल केवल त्वचा के लिए फायदेमंद ही नहीं होते बल्कि अपनी मीठी खुशबू भी छोड़ जाते हैं. आप इस आइस क्यूब मास्क को बनाने के लिए किसी भी फूल की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे गुलाब, हिबिस्कस, गेंदा आदि.

ऐसे बनाएं फेस मास्क
- अपने पसंदीदा फूल की कुछ पत्तियों को लें और उनके दो भाग कर लें.
- अब आइस ट्रे में पानी डालें और उसमें फूल की पत्तियां डालें.
- इसके साथ ही सभी में 2-3 बूंद ग्लिसरिन डाल दें.
- इसे कम से कम 4 से 6 घंटों के लिए जमने दें.

ये फूल के आइस क्यूब न केवल आपको स्टनिंग स्किन देंगे, बल्कि आपकी त्वचा को अधिकतम सीमा तक आराम देने में भी मदद करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com