विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2016

स्किन केयर टिप्‍स: ऐसे पा सकती हैं आप खूबसूरत और दमकता चेहरा

स्किन केयर टिप्‍स: ऐसे पा सकती हैं आप खूबसूरत और दमकता चेहरा
नयी दिल्‍ली: दमकती त्‍वचा न केवल आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगाती है, बल्कि आपका आत्‍मविश्‍वास भी बढ़ाती है। लेकिन आज की भाग-दौड़ भरी जिदंगी में अकसर हमें अपनी स्किन की केयर करने का समय ही नहीं मिल पाता है। ऐसे में हम लेकर आएं हैं आपके लिए कुछ ऐसे टिप्‍स जो आपकी दमकती त्वचा पाने की ख्वाहिश को पूरा कर सकते हैं।

-मक्खन में ताजा स्‍ट्रॉबेरी पीसकर इसका पतला पेस्‍ट चेहरे पर लगाएं। इसे 30 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। त्वचा बेहद मुलायम हो जाएगी।
-अगर आपकी स्किन बहुत ऑयली है तो 4-5 नीम की पत्तियों को पीसकर मुल्तानी मिट्टी  में मिलाकर चेहरे पर लगाएं, सूखने पर गुनगुने पानी से धो लें।

-ऑयली स्किन में निखार लाने के लिए पका हुआ केला मैश कर चेहरे पर लगाएं। आधे घंटे बाद ठंडे पानी से धो लें। चेहरा चमकने लगेगा।

पढ़ें: हेल्‍दी स्किन के लिए जरूरी है नियमित फेशियल कराना

-गीली रूई पर दो-तीन बूंद एस्ट्रीजेंट डालें और पूरे चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे की तैलीयपन खत्‍म हो जाएगा और चेहरा साफ नज़र आने लगेगा।

-हफ्ते में एक बार फेस पैक का इस्तेमाल ज़रूर करें। इससे चेहरे में चमक आती है।

पढ़ें: डार्क सर्कल से पानी है निजात, तो अपनाएं ये टिप्‍स

-ककड़ी, खीरा या संतरे का रस निकालकर फ्रिज में जमा लें। इसके क्यूब को चेहरे पर मलें। चेहरा चमक उठेगा और आपकी खूबसूरती में चार-चांद लग जाएंगे।
इसके अलावा आत्‍मविश्‍वास भी आपकी खूबसूरती में महत्‍वपूर्ण योगदान देता है। अगर आप आत्‍मविश्‍वास से भरपूर हैं, तो उसकी चमक आपके चेहरे पर भी झलकती है। इसलिए कभी अपने आपको कमतर महसूस ना करें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com