डोसा बनाते हुए वह तवे से चिपक जाता है, तो आजमाइए यह ट्रिक, फिर बनेंगे गोल गोल यमी डोसे

Life Hacks: घर पर डोसा बनाते समय ज्यादातर डोसा तवे पर चिपक जाता है और हमारा सारा मूड खराब हो जाता हैं. लेकिन अगर आपने डोसा इस तरीके से बनाया तो बिल्कुल परफेक्ट बनेगा. 

डोसा बनाते हुए वह तवे से चिपक जाता है, तो आजमाइए यह ट्रिक, फिर बनेंगे गोल गोल यमी डोसे

Dosa on Tawa : ऐसे बनाने से नहीं चिपकेगा तवे पर डोसा.

खास बातें

  • अकसर डोसा तवे से चिपक जाता है.
  • ऐसे में मन चिड़चिड़ा हो जाता है.
  • इस तरह बनाने से तवे से नहीं चिपकेगा डोसा.

Dosa Making Trick : साउथ इंडियन खाना, खासतौर से डोसा (Dosa) सभी को पसंद होता हैं. यही वजह है कि अगर हम बाहर नहीं जा पाते हैं तो इसे घर पर भी बना लेते हैं. बच्चों के टीफीन के लिए ये काफी अच्छा विकल्प होता हैं. मगर डोसा परफेक्ट बहुत कम ही बन पाता है. डोसा अकसर हमारे तवे से चिपक जाता है जिससे गुस्सा भी आता है. लेकिन अब घबराने की जरूरत नहीं हैं. अब परफेक्ट डोसा बनाने का तरीका मिल चुका हैं. अगर आपने इन स्टेप्स को फॉलो करके डोसा बनाया तो वह कभी तवे से नहीं चिपकेगा.

यूरिक एसिड को कम करने के लिए खाना शुरू कर दीजिए ये 4 चीजें, घरेलू नुस्खे दिखाएंगे असर

ऐसे बनाएं परफेक्ट डोसा (Make Perfect Dosa like this)

नोट:

1.हर डोसा बनाने के बाद पानी का छिंटा मारकर तवे को साफ करना ना भूलें. 

2.डोसा बनाते समय अधिक तेल के इस्तेमाल से भी डोसा चिपक सकता है.

3.तवे के बेस की मोटाई के हिसाब से आंच रखें जिससे डोसा न जलें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(प्रस्तुति-अंकित श्वेताभ)